बंगाल के कूचबिहार में दर्दनाक हादसा, करंट लगने से 10 कांवड़ियों की मौत, 16 घायल

कृपया इस पोस्ट को साझा करें!

समग्र समाचार सेवा
नई दिल्ली, 1अगस्त। भगवान शिव का जलाभिषेक करने जा रहे 10 कांवड़ियों की पंश्चिम बंगाल के कूचबिहार में मौत हो गई है. जबकि कई घायल हो गए हैं. बताया जा रहा है कि पिकअप में सवार होकर जा रहे कांवड़ियों की मौत करंट लगने से हुई है. मिली जानकारी के अनुसार, ये कांवड़िये जलपेश में जलाभिषेक करने जा रहे थे. हादसा रविवार देर रात हुआ. घायलों की संख्या 16 बताई जा रही है. सभी घायलों को जलपाईगुड़ी के एक अस्पताल में भर्ती करवाया गया है. पिकअप में कुल 27 लोग सवार थे.

हादसे के बाद पिकअप का ड्राइवर फरार हो गया. पुलिस ने पिकअप को अपने कब्जे में ले लिया है. इस हादसे में मरने वालों की पहचान अभी तक नहीं हो पायी है. एक पुलिस अधिकारी ने बताया कि यह हादसा आधी रात करीब 12 बजे मेखलीगंज थाना क्षेत्र के धरला पुल पर हुआ. प्रारंभिक जांच से पचा चला है कि यह हादसा पिकअप में लगे डीजे सिस्टम के जेनरेटर की वायरिंग के कारण हुआ होगा.जेनरेटर पिकअप के पिछले हिस्से में लगाया था. हादसे के शिकार हुए सभी लोगों को पास के एक अस्पताल में भर्ती करवाया गया. जहां पर डॉक्टरों ने 10 लोगों को मृत घोषित कर दिया.

चिकित्सा अधिकारी ने बताया कि अस्पताल में 27 लोगों को लगाया गया था. इनमें से 10 की मौत हो गई है जबकि अन्य घायल हैं. घायलों को चंगराबंध बीपीएचसी लाया गया था जिन्हें बेहतर इलाक के लिए जलपाईगुड़ी जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया है. घायलों में कुछ को मामूली चोंटे आयी हैं. फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है. बता दें कि आज सावन का तीसरा सोमवार है. पिकअप में सवार होकर श्रद्धालु जलपेश जा रहे थे.

कृपया इस पोस्ट को साझा करें!
Leave A Reply

Your email address will not be published.