समग्र समाचार सेवा
नई दिल्ली, 3अगस्त। आजादी के अमृत महोत्सव पर जब पीएम नरेंद्र मोदी ने अपने सोशल मीडिया के प्रोफाइल पिक्चर पर तिरंगा लगाया इसके साथ ही जनता से भी यही करने की अपील की है। अब हमेशा की तरह विपक्ष इस बार भी कहां चुप रहने वाला था। कांग्रेस ने इस अभियान को लेकर भाजपा पर तंज कसा है साथ ही जवाब में अब एक नए अभियान की शुरूआत कर दी है। कांग्रेस पार्टी ने 15 अगस्त से पहले हाथ में तिरंगा लिए जवाहर लाल नेहरू की तस्वीर को अपनी डीपी पर लगाने की शुरूआत कर दी है। वरिष्ठ कांग्रेस नेता जयराम रमेश ने अपनी प्रोफाइल पिक्च र को बदल कर जवाहर लाल नेहरू की तस्वीर लगाकर इसकी शुरूआत की है. वहीं राहुल गांधी और प्रियंका गांधी सहित अन्य नेताओं ने भी अपनी डीपी बदल दी है।
जयराम रमेश ने संघ (RSS) पर हमला बोलते हुए कहा, वर्ष 1929 के लाहौर अधिवेशन में रावी नदी के तट पर झंडा फहराते हुए पंडित नेहरू ने कहा था एक बार फिर आपको याद रखना है कि अब यह झंडा फहरा दिया गया है. जब तक एक भी हिंदुस्तानी मर्द, औरत, बच्चा जिंदा है, यह तिरंगा झुकना नहीं चाहिए. देशवासियों ने ऐसा ही किया. हम हाथ में तिरंगा लिए अपने नेता नेहरू की डीपी लगा रहे हैं. लेकिन लगता है प्रधानमंत्री का संदेश उनके परिवार तक ही नहीं पहुंचा. जिन्होंने 52 सालों तक नागपुर में अपने हेड क्वार्टर में झंडा नहीं फहराया, वे क्या प्रधानमंत्री की बात मानेंगे ?.
बता दें कि स्वतंत्रता के 75 साल पूरे होने पर देश वासियों को अपने लोगों संस्कृति और उपलब्धियों के गौरवशाली इतिहास को मनाना है। आजादी के अमृत महोत्सव के तहत ‘हर घर तिरंगा’ अभियान राष्ट्रीय ध्वज के प्रति सम्मान और समर्पण का अभियान है। जो संपूर्ण देश में 11 से 17 अगस्त के बीच मनाया जाएगा। मुख्य अभियान 13 से 15 अगस्त तक आयोजित होगा, जिसमें सभी नागरिक अपने-अपने घरों पर ध्वज फहराएंगे।