उपराष्ट्रपति चुनाव में टीआरएस ने विपक्ष की उम्मीदवार मार्गरेट अल्वा को समर्थन देनें का किया ऐलान

कृपया इस पोस्ट को साझा करें!

समग्र समाचार सेवा
नई दिल्ली, 5अगस्त। उपराष्ट्रपति चुनाव को लेकर देशभर में सियासी दलों के बीच गतिविधियां तेज हो गई हैं. इस बीच टीआरएस (TRS) ने इस चुनाव को लेकर अपना रुख साफ किया है. उपराष्ट्रपति चुनाव में टीआरएस विपक्ष की उम्मीदवार मार्गरेट अल्वा का समर्थन करेगी. मार्गरेट अल्वा को समर्थन का अंतिम फैसला तेलंगाना के मुख्यमंत्री और पार्टी प्रमुख के चंद्रशेखर राव और टीआरएस के नेताओं के साथ विचार विमर्श के बाद लिया गया. के चंद्रशेखर राव ने पहले भी कहा था कि टीआरएस का बीजेपी विरोधी रूख जारी रहेगा.

विपक्षी दलों ने मार्गरेट अल्वा को सर्वसम्मति से उपराष्ट्रपति पद के लिए उम्मीदवार बनाया है. एनडीए ने पश्चिम बंगाल के राज्यपाल जगदीप धनखड़ को उपराष्ट्रपति पद के लिए अपना प्रत्याशी बनाया है. देश में उपराष्ट्रपति पद के लिए 6 अगस्त को चुनाव होने जा रहा है.

देश में 6 अगस्त को होने जा रहे उपराष्ट्रपति चुनाव को लेकर टीआरएस ने विपक्ष की उम्मीदवार मार्गरेट अल्वा को समर्थन देने की घोषणा की है. इससे पहले ये साफ नहीं था कि पार्टी चुनाव में भाग लेगी या फिर तटस्थ रहेगी. टीआरएस प्रमुख और पार्टी के वरिष्ठ नेताओं के साथ गंभीरता से विचार के बाद मार्गरेट अल्वा को समर्थन देने की बात कही गई है. वहीं, टीएमसी ने कांग्रेस के एकतरफा फैसले की आलोचना करते हुए तटस्थ रहने का फैसला लिया है.

कृपया इस पोस्ट को साझा करें!
Leave A Reply

Your email address will not be published.