समग्र समाचार सेवा
पटना, 9अगस्त। बिहार में एनडीए गठबंधन टूटने पर भारतीय जनता पार्टी ने नीतीश कुमार पर जमकर हमला बोला. बिहार बीजेपी प्रमुख डॉ. संजय जायसवाल ने कहा कि आज को कुछ भी हुआ वह बिहार की जनता के साथ धोखा है. संजय जायसवाल ने कहा जनता के साथ-साथ बीजेपी को भी धोखा दिया गया. बिहार ने जो बहुमत दिया यह उसके साथ धोखा है. मुख्यमंत्री बताएं कि भ्रष्टाचार के मुद्दे पर जो बात हुई थी उसका क्या हुआ? अब जनता उनको सबक सिखाएगी.
Bihar | We fought the 2020 polls together under NDA, the mandate was for JD-U and BJP, we won more seats despite that, Nitish Kumar was made the CM. Whatever happened today is a betrayal of Bihar's people & the BJP: Bihar BJP chief Sanjay Jaiswal pic.twitter.com/VUL5OVvizT
— ANI (@ANI) August 9, 2022
संजय जायसवाल ने कहा कि चुनाव में नीतीश कुमार की पार्टी ने कम सीटें जीतीं, लेकिन प्रधानमंत्री मोदी के कहने पर हमने उन्हें मुख्यमंत्री बनाया, लेकिन जनता के साथ उन्होंने धोखा किया. बिहार की जनता कभी उन्हें माफ नहीं करेगी.
उधर, लोक जनशक्ति पार्टी (राम विलास) के नेता चिराग पासवान ने राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन से नाता तोड़कर बिहार के मुख्यमंत्री पद से इस्तीफा देने पर नीतीश कुमार की कड़ी आलोचना की और आरोप लगाया कि उन्होंने दूसरी बार जनादेश का अपमान किया है. पासवान ने बिहार में राष्ट्रपति शासन लगाए जाने और नए सिरे से चुनाव कराए जाने की मांग की.
बिहार में नीतीश के इस्तीफे के बाद तेज हुई राजनीतिक हलचल के बीच चिराग भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के समर्थन में आ गए और कहा कि भगवा दल ने वह सब स्वीकार किया जो मुख्यमंत्री के रूप में नीतीश कुमार चाहते थे. उन्होंने कहा कि यहां तक कि भाजपा ने उनके लिए अपनी नीतियों तक से समझौता किया.
चिराग ने कहा, ‘नीतीश कुमार ने एक बार फिर जनादेश का अपमान किया है. उन्होंने अपनी विश्वसनीयता खो दी है…यह मजाक है क्या? एक बार आप किसी के साथ सरकार बनाते हो और दूसरी बार किसी और के साथ.’ उन्होंने कहा, ‘मैं राज्यपाल से आग्रह करूंगा कि वह राज्य में राष्ट्रपति शासन लागू किए जाने की अनुशंसा करें. नए जनादेश के लिए विधानसभा चुनाव कराया जाना चाहिए.’