समग्र समाचार सेवा
नई दिल्ली, 10अगस्त। सावन माह की पूर्णिमा तिथि को सावन का आखिरी दिन होता है और यह दिन बेहद ही खास होता है. क्योंकि सावन के शुक्ल पक्ष की पूर्णिमा तिथि के दिन हर साल रक्षाबंधन का त्योहार मनाया जाता है. लेकिन इस बार रक्षाबंधन की तारीख को लेकर लोगों के बीच काफी असमंजस है और यह दुविधा भद्राकाल की वजह से है. क्योंकि मान्यता है कि भद्रा में राखी नहीं बांधी जाती. अगर आप भी रक्षाबंधन की तारीख और शुभ मुहूर्त को लेकर कंफ्यूज हैं तो आइए जानते हैं रक्षाबंधन की सही तारीख क्या है और कौन से मुहूर्त में बांधे राखी?
हिंदू पंचांग के अनुसार सावन माह की पूर्णिमा तिथि 11 अगस्त 2022, गुरुवार के दिन सुबह 10 बजकर 38 मिनट पर शुरू होगी और 12 अगस्त 2022, शुक्रवार को सुबह 7 बजकर 51 मिनट तक रहेगी. पूर्णिमा तिथि 11 अगस्त को है और इसलिए रक्षाबंधन 11 अगस्त को मनाया जाएगा. लेकिन पूर्णिमा तिथि के साथ ही भद्रा काल भी लग रहा है और मान्यता है कि भद्रा में राखी नहीं बांधते. हालांकि, यह भद्रा धरती पर नहीं, बल्कि पाताल लोक में हैं और इसकी वजह से धरती पर कोई दुष्प्रभाव नहीं पड़ेगा. इसका मतलब है कि 11 अगस्त के दिन राखी बांध सकते हैं.
राखी बांधते समय यदि शुभ मुहूर्त का ध्यान रखें क्योंकि शुभ मुहूर्त में राखी बांधना फलदायी होता है. 11 अगस्त के दिन सुबह 11 बजकर 37 मिनट से लेकर 12 बजकर 29 मिनट तक अभिजीत मुहूर्त रहेगा. फिर दोपहर 2 बजकर 14 मिनट से 3 बजकर 7 मिनट तक विजय मुहूर्त रहेगा. इस दौरान आप कभी भी राखी बांध सकते हैं.