समग्र समाचार सेवा
नई दिल्ली, 10अगस्त। ललित मोदी ने जब से सुष्मिता सेन संग अपने रिश्ते का खुलासा किया है, तब से दोनों चर्चा का विषय बने हुए हैं. जहां ललित जमकर अपने रिश्ते को कबूल कर रहे हैं वहीं सेन ने अबतक इस पर चुप्पी साध रखी है.
बता दें कि एक्ट्रेस ने अपनी मां शुभ्रा सेन का 71वां बर्थडे सेलिब्रेट किया. करीबी दोस्त और परिवार वालों के साथ सुष्मिता सेन ने जमकर पार्टी भी की है. इस पार्टी के दौरान सुष्मिता ने सोशल मीडिया पर एक लाइव वीडियो भी शेयर किया, जिसें देखकर लोग हैरान हो गए है। इसका कारण यह है कि इस वीडियो में सुष्मिता के हालिया एक्स रोहमन नजर आ रहे हैं और वो इस दौरान सुष्मिता के परिवार के साथ वह काफी हंसी-मजाक और मस्ती के मूड में नजर आ रहे थे. बता दें कि सुष्मिता सेन और रोहमन शॉल ने पिछले साल दिसंबर के महीने में तीन साल डेटिंग क रने के बाद अलग हो गए हैं.
सुष्मिता सेन ने जो लाइव वीडियो किया था, वह कुछ ही देर का था, लेकिन फैंस ने जब एक्ट्रेस के एक्स को देखा तो सबके होश ही उड़ गए हैं. बता दें कि ये पहली बार नहीं है जब सुष्मिता अपने एक्स का साथ नजर आ रही हैं. इसके पहले भी कई मौके पर एक्ट्रेस उनके साथ स्पॉट की जा चुकी हैं. हालांकि तब और अब में फर्क ये है कि अब उनका रिश्ता ललित मोदी के साथ खुलकर सामने आ गया है. वैसे बता दें कि रोहमन सुष्मिता की दोनों बेटियां रेनी और अलीशा भी रोहमन के काफी करीब हैं. तीनों आपस में अच्छा बॉन्ड साझा करते हैं. भले ही रोहमन शॉल और सुष्मिता सेन अलग हो चुके हों, लेकिन दोनों के बीच अभी भी खास रिश्ता है और ये वीडियो इस बात का सबूत है.
View this post on Instagram
सुष्मिता सेन की बड़ी बेटी रेने ने दादी मां के लिए एक बेहद ही खूबसूरत पोस्ट शेयर की. दादी संग फोटोज शेयर करते हुए रेने ने लिखा, ‘हैप्पी बर्थडे, उस बेस्ट दादी को, जिन्हें हम नाना कहकर बुलाते हैं. आप ताकतवर हैं, माफ कर देती हैं और आपका दिल बहुत बड़ा है. हम सभी बहुत किस्मत वाले हैं कि आप हमारी लाइफ में हैं और उम्मीद करती हूं कि आपका आने वाला साल बेहतरीन रहे.’