समग्र समाचार सेवा
नई दिल्ली, 11अगस्त। सप्ताह में 7 दिन होते हैं और सातों दिन अलग-अलग देवी-देवता को समर्पित है. दिन के हिसाब से उस देवता का पूजन किया जाए तो अधिक फलदायी होता है. हिंदू पंचांग के अनुसार आज यानि 11 अगस्त को गुरुवार का दिन है और यह दिन भगवान विष्णु को समर्पित है. कहते हैं कि विष्णु जी का विधि-विधान से पूजन करने से ना सिर्फ उनका आशीर्वाद मिलता है, बल्कि माता लक्ष्मी भी कृपा बरसाती हैं. गुरुवार के दिन कुछ विशेष करने से भी जातकों को लाभ होता है.
गुरुवार के दिन करें ये उपाय
यदि किसी व्यक्ति की कुृडली में बृहस्पति दोष है यानि बृहस्पति ग्रह की स्थिति खराब है तो उस गुरुवार के दिन मंदिर में केसर और चने की दाल का दान करना चाहिए. साथ ही माथे पर भी केसर का तिलक लगाना चाहिए. प्रत्येक गुरुवार के दिन यह उपाय करने से आपको कुछ ही दिनों में फर्क नजर आएगा.
अगर किसी व्यक्ति में कुंडली गुरु दोष है तो उस इसकी वजह से उसे आर्थिक संकटों का सामना करना पड़ सकता है. इसके लिए गुरुवार के दिन सुबह उठकर स्नान आदि कर सूर्य को जल अर्पित करें और भगवान विष्णु का पूजन करें. साथ ही विष्णु सहस्त्रनाम का पाठ भी करना चाहिए. इस दिन भूलकर भी न किसी को उधार दें और न ही किसी से उधार लें.
अगर किसी जातक के शादी में विलंब हो रहा है या शादी के काम में व्यवधान आ रहा है तो उसे भी गुरुवार के दिन भगवान विष्णु का व्रत करना चाहिए. इस दिन व्रत करने के साथ ही पूजा-पाठ करें और केले के पौधे में जल अर्पित करें. मान्यता है कि यह उपाय बेहद ही लाभकारी है और इसे लगातार करने से विवाह क्षेत्र में आ रही सभी अड़चने दूर होती हैं.