स्वतंत्रता दिवस भाषण: स्वतंत्रता दिवस पर इस प्रारूप से तैयार करें भाषण, आपके फैन बन जाएंगे लोग, होगी तालियों की बरसात
समग्र समाचार सेवा
नई दिल्ली, 12अगस्त। 15 अगस्त 2022 को भारत 76वां स्वतंत्रता दिवस मना रहा है. इस दौरान केद्र सरकार द्वारा हर घर तिरंगा अभियान चलाया जा रहा है. इस वर्ष आजादी के अमृत महोत्सव के अवसर अगर आप भी स्कूल, कॉलेज, गली, मोहल्ले या किसी हो रहे कार्यक्रम में भाग ले रहे हैं तो आपको इस बाबत तैयारी भी करनी होगी. 200 सालों की गुलामी के बाद मिली आजादी के दिन स्वतंत्रता सेनानियों को याद करने का दिन है. ऐसे में अगर आप कहीं स्पीच देने की योजना बना रहे हैं तो यह खबर आपके लिए ही है. क्योंकि यहां हम आपको बेहतरीन स्पीच कैसे दे सकते हैं इस बारे में बताने वाले हैं. साथ ही अगर आप खुद से स्पीच लिखना चाहते हैं तो इस बाबत हम आपको टिप्स भी देने वाले हैं.
कैसे लिखें स्पीच :
– सबसे पहले स्पीच की शुरुआत नमस्कार या अभिवादन से करें. जैसे- सभा उपस्थित सभी शिक्षकों, छात्रों और सभी लोगों को मेरा प्रणाम.
– 15 अगस्त 1947. यह दिन बड़ा ही खास है. जी हां. यह वही दिन है जिस दिन हमें आजादी मिली थी.
– हमें इस बात का गर्व और अभिमान हमेशा होना चाहिए कि हम स्वतंत्र भारत में जन्मे हैं.
– लेकिन यह आजादी हमे यूं ही नहीं मिली है. इसके पीछे हजारों स्वतंत्रता सेनानियों का बलिदान है.
– नेताजी सुभाष चंद्र बोस, मोहनदास करमचंद गांधी, वीर सावरकर, मंगल पांडे, भगत सिंह और चंद्रशेखर आजाद जैसे न जाने कितने ही क्रांतिकारियों ने स्वाधीनता दिलाने में अलग अलग तरीकों से योगदान दिया है.
– इस स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर मैं सभी स्वतंत्रता सेनानियों को नमन करता हूं जिन्होंने भारत को आजाद कराने का सपना देखा. खुद के प्राण उन्होंने न्यौछावर कर दिए ताकि हम एक स्वतंत्रत भारत में सांस ले सकें.
– ऐसे में हर भारतीय को पता है कि आजादी के पीछे ब्रिटिशों ने कितने खून बहाए हैं. ऐसे में तिरंगे का सम्मान और बलिदानियों के सम्मान सभी को करना चाहिए. स्वतंत्रता दिवस के इस पावन पर्व की आप सभी को ढेर सारी शुभकामनाएं. जय हिंद, जय भारत.
स्वतंत्रता दिवस भाषण देते समय इन बातों का रखें खास ध्यान:
– स्वतंत्रता दिवस भाषण लिखते समय ध्यान दें कि आपका भाषण छोटा हो लेकिन प्रभावी हो.
– भाषण को लिखने के बाद इतनी बार पढ़ें और उसे महसूस करें कि स्टेज पर जाकर आपको दोबारा इसे देखने या पढ़ने की जरूरत न हो.
– स्वतंत्रता दिवस भाषण की भाषा सरल और सहज होनी चाहिए ताकि लोग आसानी से समझ सकें.
– स्वतंत्रता दिवस के भाषण की तथ्यातमक जांच अवश्य करें. कुछ भी ऐसे तथ्य न लिखे जो प्रमाणिक न हों या विवादित हों.
– भाषण को सरल बनाएं ताकि लोग आपसे जुड़ाव महसूस कर सकें.
– स्वतंत्रता दिवस के भाषण में भावुकता होनी चाहिए.