समग्र समाचार सेवा
नई दिल्ली, 13 अगस्त। भाद्रपद का महीना आज यानि 12 अगस्त से शुरू हो गया है और हिंदू कैलेंडर के अनुसार भाद्रपद माह के कृष्ण पक्ष की तृतीया तिथि के दिन कजरी पर्व मनाया जाता है. यह व्रत सुहागिनों के लिए बेहद ही महत्वपूर्ण है. इस दिन महिलाएं अखंड सौभाग्य का आशीर्वाद प्राप्त करने के लिए व्रत करती हैं. आइए जानते हैं कजरी तीज की तिथि, शुभ मुहूर्त और पूजन विधि.
कजरी तीज 2022 तिथि
कजरी तीज का पर्व भाद्रपद माह के कृष्ण पक्ष की तृतीया तिथि के दिन मनाया जाता है. इस साल तृतीया तिथि 13 अगस्त, शनिवार के दिन देर रात 12 बजकर 53 मिनट पर होगा. इसकी समाप्ति 14 अगस्त को रात 10 बजकर 35 मिनट पर होगी. उदयातिथि के अनुसार कजरी तीज का पर्व 14 अगस्त को मनाया जाएगा.
कजरी तीज 2022 शुभ मुहूर्त
कजरी तीज के दिन 14 अगस्त को सुबह से लेकर देर रात 1 बजकर 38 मिनट तक सुकर्मा योग रहेगा. पूजा के लिए शुभ मुहूर्त 11 बजकर 59 मिनट से लेकर दोपहर 12 बजकर 52 मिनट तक रहेगा.
कजरी तीज 2022 पूजन विधि
कजरी तीज के दिन माता पार्वती का पूजन किया जाता है और साथ भगवान शिव को भी जल अर्पित करना शुभ माना गया है. कजरी तीज के दिन सुहागिन महिलाएं अखंड सौभाग्य की प्राप्ति के लिए निर्जला व्रत करती है. इस दिन सुबह स्नान आदि कर स्वच्छ वस्त्र पहनें और फिर मिट्टी से माता पार्वती व भगवान शिव की मूर्ति बनाएं. इसके बाद चैकी पर लाल रंग का कपड़ा बिछाएं और उस पर मूर्ति स्थापित करें. फिर भगवान शिव व माता पार्वती को गंगाजल, दूध, बेलपत्र, फल, फूल, शहद, धूप, दीप आदि अर्पित करें. माता पार्वती को श्रृंगार का सामान अर्पित करना शुभ माना जाता है.