हरियाणा के झज्जर में निकाली गई 6600 फीट लंबी तिरंगा यात्रा, सैंकड़ों लोग हुए शामिल

कृपया इस पोस्ट को साझा करें!

समग्र समाचार सेवा
झज्जर, 14अगस्त। हरियाणा के झज्जर में आजादी का अमृत महोत्सव के तहत रविवार को 6600 फीट लंबी तिरंगा यात्रा निकाली गई. तिरंगा यात्रा में सैंकड़ों लोग शामिल हुए. वहीं, हरियाणा के कई अन्य जिलों में आज तिरंगा यात्रा निकाली गई. सिरसा के रानियां में हरियाणा के कैबिनेट मंत्री चौधरी रणजीत सिंह चौटाला के नेतृत्व में तिरंगा यात्रा निकाली गई. इस मौके पर मंत्री रणजीत सिंह ने सिरसा वासियों को अपने घरों और दुकानों पर तिरंगा फहराने की अपील भी की. उन्होंने कहा कि देश की आन बान और शान के प्रतीक तिरंगे को हर व्यक्ति अपने घर और दुकान पर जरूर लगाएं. मंत्री रणजीत सिंह चौटाला ने हर घर तिरंगा अभियान को शुरू करने पर पीएम मोदी का आभार भी जताया.

रणजीत सिंह चौटाला ने कहा कि कॉमनवेल्थ गेम्स में हरियाणा के खिलाड़ियों का बेहतरीन प्रदर्शन रहा. विदेश में हमारा तिरंगा सम्मान के साथ लहराया जा रहा था जोकि देशवासियों के लिए सुखद पहलू था.उन्होंने कहा कि हरियाणा में भी हर घर तिरंगा अभियान को कामयाब बनाने के लिए हरियाणा के सीएम मनोहर लाल ने भी हरियाणा वासियों से अपील की है. उन्होंने कहा कि तिरंगा हमारे देश की आन बान और शान है और देश वासियों में तिरंगे से देश भक्ति की भावना जागृत होती है.
वहीं, पानीपत में भी तिरंगा यात्रा निकाली गई. यहां स्थानीय नागरिकों ने आजादी का 75वां साल पूरा होने पर 75 फुट लंबी तिरंगा यात्रा निकाली. स्थानीय निवासी हरीश बंसल ने बताया कि देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा तिरंगा अभियान चलाया गया है. इससे पहले केवल एक दिन झंडा फहराया जाता था. लेकिन अब इसमें आमजन की भागीदारी सुनिश्चित की गई है.यह हर भारतवासी के लिए गर्व का विषय है कि उन्हें तिरंगा यात्रा में शामिल होने और अपने घर पर तिरंगा फहराने का मौका मिला.

कृपया इस पोस्ट को साझा करें!
Leave A Reply

Your email address will not be published.