बिहार में कल होगा मंत्रिमंडल का विस्तार, डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव ने किया 10 लाख नौकरियों का संकल्प पूरा करने का किया वादा
समग्र समाचार सेवा
पटना, 15अगस्त। बिहार के उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव ने सोमवार को कहा कि इस ऐतिहासिक दिन के अवसर पर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने एक ऐतिहासिक घोषणा की है. उन्होंने कहा है कि 10 लाख नौकरियां दी जाएगी और इसको आगे बढ़ाकर 20 लाख भी किया जाएगा. बिहार के हर एक युवा के दिल में जो ख्वाहिश थी, हम मिलकर उसे पूरा कर रहे हैं. तेजस्वी यादव ने एक बार फिर कहा कि उनकी सरकार 10 लाख सरकारी नौकरियां देनें का संकल्प पूरा करेगी. उन्होंने कहा कि राज्य में स्वरोजगार के भी बड़े मौके होंगे उपलब्ध कराए जाएंगे.
Today, CM Nitish Kumar ji made the historic announcement of providing 10 lakh jobs and this number will be increased to 20 lakh jobs. Putting an end to unemployment has been one of the major agendas for us: Bihar Deputy CM & RJD leader Tejashwi Yadav pic.twitter.com/egEbnWbFb2
— ANI (@ANI) August 15, 2022
उन्होंने कहा कि बिहार के युवाओं को नौकरी मिले यही हमारी सरकारी की प्राथमिकता है. उन्होंने कहा सरकार सरकारी नौकरी से लेकर स्वरोजगार उपलब्ध कराने की व्यवस्था करेगी. इसके लिए चाहे जितना खर्च क्यों न करना पड़े. उपमुख्यमंत्री ने कहा कि राज्य सरकार जातिगत जनगणना से भी पीछे नहीं हटेगी. किसी भी जाति के पिछड़े परिवारों को समाज के मुख्य मुख्य धारा में लाना ही सरकार की प्राथमिकता है.
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के परिवारवाद और भ्रष्टाचार के आरोपों पर डिप्टी सीएम तेजस्वी का पलटवार करते हुए कहा कि अगर बीजेपी के मंत्रियों पर जांच बिठा दी जाए तो दूध का दूध और पानी का पानी हो जाएगा. तेजस्वी यादव ने कहा कि बीजेपी में भी परिवारवाद है.