बिहार में कल होगा मंत्रिमंडल का विस्तार, डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव ने किया 10 लाख नौकरियों का संकल्प पूरा करने का किया वादा

कृपया इस पोस्ट को साझा करें!

समग्र समाचार सेवा
पटना, 15अगस्त। बिहार के उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव ने सोमवार को कहा कि इस ऐतिहासिक दिन के अवसर पर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने एक ऐतिहासिक घोषणा की है. उन्होंने कहा है कि 10 लाख नौकरियां दी जाएगी और इसको आगे बढ़ाकर 20 लाख भी किया जाएगा. बिहार के हर एक युवा के दिल में जो ख्वाहिश थी, हम मिलकर उसे पूरा कर रहे हैं. तेजस्वी यादव ने एक बार फिर कहा कि उनकी सरकार 10 लाख सरकारी नौकरियां देनें का संकल्प पूरा करेगी. उन्होंने कहा कि राज्य में स्वरोजगार के भी बड़े मौके होंगे उपलब्ध कराए जाएंगे.

उन्होंने कहा कि बिहार के युवाओं को नौकरी मिले यही हमारी सरकारी की प्राथमिकता है. उन्होंने कहा सरकार सरकारी नौकरी से लेकर स्वरोजगार उपलब्ध कराने की व्यवस्था करेगी. इसके लिए चाहे जितना खर्च क्यों न करना पड़े. उपमुख्यमंत्री ने कहा कि राज्य सरकार जातिगत जनगणना से भी पीछे नहीं हटेगी. किसी भी जाति के पिछड़े परिवारों को समाज के मुख्य मुख्य धारा में लाना ही सरकार की प्राथमिकता है.

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के परिवारवाद और भ्रष्टाचार के आरोपों पर डिप्टी सीएम तेजस्वी का पलटवार करते हुए कहा कि अगर बीजेपी के मंत्रियों पर जांच बिठा दी जाए तो दूध का दूध और पानी का पानी हो जाएगा. तेजस्वी यादव ने कहा कि बीजेपी में भी परिवारवाद है.

कृपया इस पोस्ट को साझा करें!
Leave A Reply

Your email address will not be published.