400 साल बाद कृष्ण जन्माष्टमी पर बन रहे हैं शुभ संयोग, इस शुभ योग में करें खरीदारी और निवेश

कृपया इस पोस्ट को साझा करें!

समग्र समाचार सेवा
नई दिल्ली, 18अगस्त। इस साल जन्माष्टमी 18 और 19 अगस्त दो दिन मनाई जा रही है जिसकी वजह से लोगों के बीच काफी दुविधा है. देश में कई जगहों पर जन्माष्टमी का त्योहार आज यानि 18 अगस्त को मनाया जा रहा है. जबकि कृष्ण जन्मभूमि, वृंदावन और द्वारिकाधीश समेत इस्काॅन मंदिरों में यह त्योहार 19 अगस्त को मनाया जाएगा. 19 अगस्त को जन्माष्टमी के दिन कुल 8 शुभ योग बन रहे हैं और ज्योतिषों के अनुसार ऐसा योग 400 साल बाद आया है.

जन्माष्टमी की सही तिथि को लेकर असमंजस में हैं तो बता दें कि 19 अगस्त को अष्टमी तिथि पूरे दिन रहेगी, जबकि 18 अगस्त को यह तिथि रात 9 बजकर 21 मिनट पर शुरू होगी. ऐसे में जिस दिन पूरे दिन तिथि होती है उसी दिन व्रत किया जाता है. इसलिए अधिकतर मंदिरों में 19 अगस्त के दिन जन्माष्टमी मनाई जाएगी.
ज्योतिषों व विद्वानों का कहना है कि 19 अगस्त को जन्माष्टमी के दिन 8 शुभ योग बन रहे हैं. ऐसे में इस दिन पूजा करने से अधिक फल प्राप्त होता है. साथ यह योग कई शुभ कार्यों के लिए लाभदायी साबित होंगे.

जानें इन 8 योगों का महत्व
महालक्ष्मी योग: यह योग लेन-देन व निवेश के लिए बेहद ही फायदेमंद है.

ध्रुव योग: शास्त्रों के अनुसार ध्रुव योग में कोई भी शुभ काम किया जाए तो उसका परिणाम अच्छा होता है.

छत्र योग: यह योग नौकरी व व्यापार की शुरुआत के लिए काफी शुभ है.

बुधादित्य योग: यह योग सूर्य और बुध से बनता है. इसमें किए गए कार्यों में जातक को सफलता प्राप्त होती है.

सत्कीर्ति योग: यह योग भी नौकरी व व्यापार की शुरुआत के लिए बेहद ही शुभ माना गया है.

हर्ष योग: इस योग में किए गए कामों में किस्मत साथ देती है और सुख-समृद्धि के रास्ते खुलते हैं.

कुलदीपक योग: इस शुभ योग में पूजा करने से संतान की तरक्की होती है और स्वास्थ्य अच्छा बना रहता है.

भारती योग: यदि इस योग में कोई शुभ कार्य किया जाए तो उसका पुण्य और बढ़ जाता है.

कृपया इस पोस्ट को साझा करें!
Leave A Reply

Your email address will not be published.