सिसोदिया के घर छापेमारी को लेकर बोले अनुराग ठाकुर- मूर्ख बनाना बंद करें केजरीवाल

कृपया इस पोस्ट को साझा करें!

समग्र समाचार सेवा
नई दिल्ली, 19अगस्त। दिल्ली के उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया के घर सीबीआई की छापेमारी के खिलाफ आम आदमी पार्टी (आप) बीजेपी और केंद्र सरकार पर हमलावर हो गई है. आम आदमी पार्टी के प्रवक्ता सौरभ भारद्वाज ने कहा कि AAP सीबीआई का स्वागत करते हैं. प्रधानमंत्री मोदी के पास CBI के अलावा ED और IT भी है, उनका भी स्वागत करते हैं.पहली बार CBI का मामला दर्ज़ नहीं हुआ है. सीबीआई के छापे पहले भी हुए हैं मगर सवाल ये है कि इनको मिला क्या? अगर किसी भी मामले में कुछ मिला हो तो बताएं. वहीं, पंजाब के मुख्यमंत्री भगंवत मान ने कहा कि मनीष सिसोदिया आजाद भारत के सबसे बेहतरीन शिक्षा मंत्री हैं. आज अमेरिका के सबसे बड़े अख़बार ने फ़्रंट पेज पर उनकी फ़ोटो छापी है और आज ही मोदी ने उनके घर CBI भेज दी. ऐसे भारत कैसे आगे बढ़ेगा?

आम आदमी पार्टी के नेताओं के आरोपों का जवाब देते हुए केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर ने कहा कि भ्रष्टाचारी जितना चाहे उतना ईमानदारी का चोला पहन ले वह भ्रष्टाचारी ही रहता है.जिस दिन सीबीआई को जांच दी उसी दिन केजरीवाल सरकार ने शराब नीति वापस ले ली. अगर शराब नीति में कोई घोटाला नहीं था तो उसको वापस क्यों लिया? यह शिक्षा नहीं शराब की बात हो रही है. आम आदमी पार्टी जनता को मूर्ख न समझे. अनुराग ठाकुर ने कहा कि केजरीवाल के मंत्री सत्येंद्र जैन जब भ्रष्टाचार में जेल गए आपने तब भी उनको बर्ख़ास्त नहीं किया गया. वह कहते हैं उनकी याददाश्त चली गई. एक्साईज मंत्री एक्सक्यूज मंत्री तो बन गए हैं लेकिन मैं आशा करता हूं कि कहीं उनकी भी याददाश्त न चली जाए.

कृपया इस पोस्ट को साझा करें!
Leave A Reply

Your email address will not be published.