समग्र समाचार सेवा
पटना, 19अगस्त। बिहार की सत्ता में आरजेडी के एक बार फिर से लौटने के बाद लालू प्रसाद यादव ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर हमला बोला है. उन्होंने केंद्र सरकार को तानाशाह करार देते हुए कहा कि मोदी को सत्ता से बेदखल किया जाना चाहिए. RJD चीफ ने पत्रकारों द्वारा 2024 के आम चुनावों पर पूछे गए सवाल के जवाब में कहा कि हमे तानाशाही सरकार को हटाना है, मोदी को हटाना है.
सरकार बनने के बाद नये महागठबंधन को निशाना बनाने वाले भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) नेता सुशील कुमार मोदी के कार्तिक सिंह के खिलाफ गिरफ्तारी वारंट लंबित होने के आरोपों के बारे में पूछे जाने पर लालू प्रसाद ने कहा, ‘‘झूठा आदमी है. यह सब गलत है.’’ पटना में विमान से उतरने पर उन्हें व्हीलचेयर में हवाई अड्डे से बाहर लाया गया और टी-शर्ट और ट्रैक पैंट पहने राजद सुप्रीमो के स्वागत के लिए बड़ी संख्या में पहुंचे उनके समर्थकों ने लालू यादव जिंदाबाद के नारे लगाए.