जम्मू-कश्मीर अंतर्राष्ट्रीय सीमा पर भारत विरोधियों की नापाक हरकतें,पुलिस को मिला हथियारों का जखीरा

कृपया इस पोस्ट को साझा करें!

समग्र समाचार सेवा
नई दिल्ली, 21 अगस्त। पाकिस्तान की ओर से जम्मू-कश्मीर अंतर्राष्ट्रीय सीमा पर ड्रोन से गिराये गये हथियारों का जखीरा पुलिस को मिला है। पुलिस अधिकारियों के अनुसार उन्होंने जेल में बंद लश्कर-ए-तैयबा के कमांडर मोहम्मद अली हुसैन उर्फ कासिम उर्फ जहांगीर द्वारा दी गई सूचना के आधार पर ये हथियार बरामद किए। अधिकारी ने बताया कि बम निरोधी दस्ते ने हथियारों का पैकेट खोला और उसमें से एक एके-राइफल, एक मैगजीन, 40 राउंड गोलियां, एक पिस्तौल, दो पिस्तौल के मैगजीन, 10 राउंड गोलियां और दो ग्रेनेड बरामद किए। अधिकारी ने बताया कि अरनिया सैक्टर में 24 फरवरी को ड्रोन के जरिए हथियार गिराने के एक मामले की जांच के दौरान आतंकवादी का नाम सामने आने के बाद पुलिस ने बरामदगी अभियान चलाया। अधिकारियों अनुसार आरोपी ने खुलासा किया कि ड्रोन से हथियार गिराने के मामलों में एक पाकिस्तानी कैदी की अहम भूमिका रही है और वह लश्कर एवं अल-बद्र आतंकवादी समूहों का मुख्य सदस्य है।

कृपया इस पोस्ट को साझा करें!
Leave A Reply

Your email address will not be published.