मध्य प्रदेश में मौसम का आतंक, भारी बारिश के कारण बाढ़ जैसे हालात

कृपया इस पोस्ट को साझा करें!

समग्र समाचार सेवा
भोपाल, 22अगस्त। मध्य प्रदेश में पिछले दिनों से हो रही भारी बारिश से कई जगहों पर बाढ़ जैसे हालात हो गए हैं. भोपाल में भारी बारिश का रेड अलर्ट जारी किया गया है. अगले 24 घंटे तक गरज के साथ मूसलाधार बारिश की संभावना है. इसके मद्देनजर जिला शिक्षा अधिकारी ने सभी स्कूलों को बंद करने का आदेश दिया है. भोपाल जिले में आज सभी स्कूल-कॉलेज बंद रहेंगे. वहीं सीहोर में भी भारी बारिश की वजह से आज स्कूल बंद रहेंगे. डीएम के आदेश के अनुसार, जिले के सभी प्ले स्कूल,आंगनबाडी केन्द्रों एवं कक्षा 1 से 12वीं तक के समस्त शासकीय,अशासकीय, सीबीएसई और केन्द्रीय विद्यालय 22 अगस्त को बंद रहेंगे.

मिली जानकारी के अनुसार, भोपाल, सीहोर, विदिशा और उसके आस-पास के इलाकों में भारी बारिश हो रही है. इसकी वजह से जन जीवन अस्त व्यस्त हो गया है. विदिशा जिला मुख्यालय के कई तहसीलों और गांवो से संपर्क टूट गया है. कई नदियां उफान पर हैं. बांधो में जल स्तर सामान्य से ज्यादा है. कई रिहायशी इलाकों में पानी भर गया है. वहीं, कटनी में लगातार हो रही बारिश की वजह से नदी-नाले उफान पर हैं. अगले 24 घंटे तक बारिश जारी रहने की संभावना है. विदिशा के लटेरी में 8 इंच बारिश जमा हो गया है. विदिशा के कई गांव टापू बन गए हैं. कई गांवो का संपर्क जिला मुख्यालय से टूट गया है. बिगड़े हालात के बीच NDRF को तैनात कर दिया गया है. प्रशासन 40 गांवो के लोगों को सुरक्षित स्थानों पर ले जा रहा है.

मौसम विभाग ने भोपाल, ग्वालियर,उज्जैन संभाग के जिलों के साथ सागर,दमोह,नरसिंहपुर,जबलपुर जिलों में अत्याधिक बारिश का रेड अलर्ट जारी किया है. रीवा , नर्मदापुरम और चंबल संभागों के जिलों समेत अनूपपुर शहडोल , उमरिया , डिंडोरी , कटनी , छिंदवाडा , सिवनी , मण्डला , बालाघाट , खण्डवा , धार और देवास में भारी से अति भारी बारिश का ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है.

कृपया इस पोस्ट को साझा करें!
Leave A Reply

Your email address will not be published.