बच्चों से भरी बस पर युवक ने चला दी गोली, रास्ता न देने पर भड़का

कृपया इस पोस्ट को साझा करें!

समग्र समाचार सेवा
चंड़ीगढ़, 25अगस्त।पंजाब के अमृतसर में जालंधर रोड पर गांव जंडियाला के निकट मंगलवार दोपहर ढाई बजे रास्ता नहीं देने पर नाराज बाइक सवार युवक ने बच्चों से भरी स्कूल बस पर गोलियां चला दीं। चालक ने बस को साइड पर सुरक्षित रोकने के बाद लोगों की मदद से आरोपी बाइक सवार को काबू कर पेड़ से बांध दिया। इस पर युवक ने लोगों के साथ गाली गलौज करना शुरू कर दिया तो लोगों ने उसकी पिटाई कर दी। एसपी युगराज सिंह ने बताया कि जंडियाला पुलिस ने मौके पर पहुंचकर बाइक सवार युवक को हिरासत में लेकर उसके कब्जे से पिस्तौल बरामद कर ली है। इसमें पुलिस कार्रवाई कर रही है। जंडियाला थानाक्षेत्र के गांव नवां पिंड निवासी हरिंदर सिंह ने बताया कि वे प्राइवेट स्कूल की बस चलाते हैं। मंगलवार दोपहर वे बस में स्कूल के बच्चों को लेकर उनके घरों तक छोड़ने जा रहे थे। जब वे जानियां गांव के निकट पहुंचे तो पीछे से आ रहे बाइक पर सवार युवक ने हार्न बजा कर रास्ता मांगा। बस के आगे एक ऑटो रिक्शा था तो वह उसे रास्ता नहीं दे पाया। आरोपी ने अपनी बाइक लाकर उनकी बस के आगे कर खड़ी कर दी और दो बार बस पर फायरिंग की। उन्होंने कंडक्टर की मदद से किसी तरह बच्चों का बचाव किया हिम्मत दिखाते हुए राहगीरों की मदद से गोलियां चलाने वाले युवक को काबू कर लिया। वहां पहुंचे अन्य राहगीरों ने युवक को समझाने का प्रयास किया। युवक ने गाली गलौज करना शुरू कर दिया। इस दौरान लोगों ने आरोपी की पिस्तौल छीन ली और उसे एक पेड़ के साथ बांध दिया और बस चालक ने इसकी जानकारी पुलिस को दे दी। कुछ ही देर में पुलिस घटनास्थल पर पहुंच गई और युवक को हिरासत में ले लिया लेकिन इससे पहले लोग बाइक सवार को पीट चुके थे

कृपया इस पोस्ट को साझा करें!
Leave A Reply

Your email address will not be published.