समग्र समाचार सेवा
नई दिल्ली, 26अगस्त। क्रिकेट के बाद लीग खेलों में देश में तेजी से तरक्की कर रहे खेल प्रो कबड्डी लीग (PKL) के 9वें सीजन की तैयारियां शुरू हो गई हैं. इस आयोजकों ने आज ऐलान कर दिया कि इस लीग का 9वां सीजन 7 अक्टूबर से शुरू होगा, जो दिसंबर के मध्य तक चलेगा. इस लीग के आयोजक मशाल स्पोर्ट्स ने यह जानकारी दी. उन्होंने यह भी बताया कि इस बार टूर्नामेंट का लीग चरण बेंगलुरु, पुणे और हैदराबाद में होगा.
दबंग दिल्ली केसी पिछली बार की चैंपियन है, जो इस बार अपना खिताब बचाने के इरादे से मैदान में उतरेगी. दिल्ली ने पीकेएल का 8वां सीजन जीता था, यह उनका पहला खिताब भी था जबकि पटना पाइरेट्स पिछले सीजन का उपविजेता रहा था.
🚨 Mark your calendars 🚨#vivoProKabaddi Season 9️⃣ is here and we can't wait to welcome you back ❤️ pic.twitter.com/iDMMapz5uR
— ProKabaddi (@ProKabaddi) August 26, 2022
प्रो कबड्डी लीग के लीग कमिश्नर अनुपम गोस्वामी ने कहा, ‘मशाल स्पोर्ट्स ने कबड्डी के स्वदेशी खेल को खेल प्रशंसकों की दुनिया में ले जाने के दृष्टिकोण के साथ वीवो प्रो कबड्डी लीग की यात्रा शुरू की.’
उन्होंने कहा, ‘हम इस लक्ष्य में प्रभावशाली सफलता हासिल करना जारी रखेंगे, जैसा कि इस साल की शुरूआत में वीवो पीकेएल सीजन 8 द्वारा सिद्ध किया गया था जो एक व्यापक बायो-बबल में आयोजित हुआ था.’
गोस्वामी ने कहा कि लीग का 9वां सीजन प्रशंसकों को तीनों स्थल शहरों के स्टेडियमों में प्रवेश करने की अनुमति देगा. पीकेएल का 8वां सीजन व्हाइटफील्ड, बेंगलुरु स्थित शेरेटन ग्रैंड होटल और कन्वेंशन सेंटर में आयोजित किया गया था. लीग के आयोजकों ने कहा कि आने वाले हफ्तों में पीकेएल के सीजन 9 के लिए मैचों की जल्द घोषणा की जाएगी.