मैच से पहले शाहीन शाह अफरीदी और विराट कोहली की दिलचस्प मुलाकात, जानें क्या हुई बात

कृपया इस पोस्ट को साझा करें!

समग्र समाचार सेवा
नई दिल्ली, 26अगस्त। भारत और पाकिस्तान के मुकाबले में अब एक ही दिन बचा है. इससे पहले दोनों टीमों के खिलाड़ियों और सपोर्ट स्टाफ ने प्रैक्टिस के दौरान दोस्ताना माहौल एक-दूसरे से मुलाकात की. पाकिस्तान के स्टार तेज गेंदबाज शाहीन शाह अफरीदी (Shaheen Shah Afridi) भले इस टूर्नामेंट में घुटने की चोट के चलते बाहर हो गए हों. लेकिन वह टीम के साथ इस टूर्नामेंट में बने हुए हैं. जब पाकिस्तान की टीम मैदान पर प्रैक्टिस कर रही थी, तो शाहीन शाह अफरीदी भी घास पर बैठे हुए थे. इस दौरान जैसे ही भारतीय खिलाड़ी मैदान पर दाखिल हुए तो उन्होंने भी इस तेज गेंदबाज से मुलाकात कर उनकी चोट का हालचाल जाना.

अफरीदी ने जैसे ही भारतीय खिलाड़ियों को उनकी ओर आते देखा वह खड़े हो गए. उन्होंने पहले चहल से बात की, फिर विराट कोहली, ऋषभ पंत और अंत में केएल राहुल को बारी-बारी अपनी चोट का हाल बताया. बता दें भारत और पाकिस्तान की टीमें एशिया कप में रविवार 28 अगस्त को एक-दूसरे के खिलाफ अपने अभियान की शुरुआत करेंगी. इस मैच का इंतजार दुनिया भर के क्रिकेट फैंस कर रहे हैं.
इस मैच से पहले दोनों टीमों के खिलाड़ियों ने दोस्ताना माहौल में एक-दूसरे से मुलाकात की है, जिसके कुछ वीडियो पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (PCB) ने ट्वीट किए हैं. पीसीबी द्वारा शेयर इस वीडियो में शाहीन अफरीदी भारतीय क्रिकेटर्स के साथ बात कर रहे हैं. शाहीन ने पूर्व भारतीय कप्तान विराट कोहली के साथ भी बात की.

इस वीडियो में शाहीन अफरीदी विराट कोहली के फॉर्म में आने की दुआ कर रहे हैं. विराट ने इस विश के लिए अफरीदी को धन्यवाद दिया और साथ ही उन्हें अपना ख्याल रखने की बात भी कही.

कृपया इस पोस्ट को साझा करें!
Leave A Reply

Your email address will not be published.