पार्टी छोड़ते ही गुलाम नबी आजाद को कुलदीप बिश्नोई ने बीजेपी में शामिल होने का दिया ऑफर

कृपया इस पोस्ट को साझा करें!

समग्र समाचार सेवा
नई दिल्ली, 26अगस्त। कांग्रेस के वरिष्ठ नेता गुलाम नबी आजाद ने पार्टी के सभी पदों से इस्तीफा दे दिया है. कांग्रेस से इस्तीफा दे चुके कई नेताओं ने अपनी प्रतिक्रिया व्यक्त की है. अभी हाल में ही कांग्रेस छोड़कर बीजेपी का दामन थामने वाले कुलदीप बिश्नोई ने गुलाम नबी आजाद को भाजपा में शामिल होने का ऑफर दिया है. उन्होंने कहा कि यह कहना गलत नहीं होगा कि कांग्रेस आत्म-विनाश और आत्मघाती मोड में है. मेरा सुझाव है कि राहुल गांधी अपने अहंकार को अलग रखें. हरियाणा बीजेपी के सीनियर नेता कुलदीप बिश्नोई ने कहा कि अगर गुलाम नबी आजाद भाजपा में आना चाहें तो पार्टी में उनका स्वागत है.
कुलदीप बिश्नोई ने कहा कि अगर पार्टी आलाकमान उन्हें कहे तो वह गुलाम नबी आजाद को बीजेपी में शामिल होने के लिए मना सकते हैं. कुलदीप बिश्नोई ने यह बातें मीडिया से बातचीत करते हुए शुक्रवार को हिसार में कही. उन्होंने कहा कि गुलाम नबी आजाद कांग्रेस के समर्पित नेता रहे हैं लेकिन उनके सुझावों को हमेशा दरकिनार किया गया.

वहीं, अभी हाल में ही कांग्रेस छोड़ने वाले पूर्व प्रवक्ता जयवीर शेरगिल ने कहा कि कांग्रेस के भीतर कुछ लोग ‘कांग्रेस तोड़ो अभियान’ पर काम कर रहे हैं. जो नेक नेताओं को बाहर जाने के लिए मजबूर कर रहे हैं. गुलाम नबी आजाद का पत्र ‘दरबारी’ संस्कृति से परेशान हजारों कांग्रेस कार्यकर्ताओं की भावनाओं को बयां करता है.

कृपया इस पोस्ट को साझा करें!
Leave A Reply

Your email address will not be published.