ज्योतिरादित्य सिंधिया के तंज पर बोले सचिन पायलट, सरकार के ‘कुशासन’ का ….

कृपया इस पोस्ट को साझा करें!

समग्र समाचार सेवा
नई दिल्ली, 27अगस्त। बीजेपी नेता और केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने गुलाम नबी आज़ाद के कांग्रेस छोड़े जाने पर बयान दिया है. कांग्रेस छोड़ बीजेपी में जाने वाले ज्योतिरादित्य सिंधिया ने कहा कि कांग्रेस के अन्दर की स्थिति बेहद दयनीय है. गुलाम नबी आज़ाद आखिरकार आज़ाद हो ही गये. अंदाज़ा लगाया जा सकता है कि क्या हाल होगा. सिंधिया ने कहा कि मैं भारतीय जनता पार्टी का कार्यकर्ता हूं और सकारात्मक सोच और विचारधारा के साथ विकास और प्रगति में लगा हूं लेकिन जरूर कहीं न कहीं अंत में गुलाम नबी जी भी स्वयं ‘आजाद’ हो चुके हैं.”

वहीं, कांग्रेस नेता सचिन पायलट ने गुलाम नबी आज़ाद पर निशाना साधा है. सचिन पायलट ने कहा कि गुलाम नबी आजाद के त्यागपत्र में राहुल गांधी पर निजी खुन्नस में निशाना साधा गया तथा 2014 के लोकसभा चुनाव में पार्टी की हार के लिए किसी एक व्यक्ति को जिम्मेदार ठहराना गलत है. सचिन पायलट ने यह भी कहा कि आजाद के त्यागपत्र का समय बहुत दुर्भाग्यपूर्ण है और जब कांग्रेस भारतीय जनता पार्टी सरकार के ‘कुशासन’ का मुकाबला करने की तैयारी कर रही है तो ऐसे समय आजाद ने अपनी जिम्मेदारी नहीं निभाई.

उन्होंने कहा, ‘‘आजाद करीब 50 वर्षों के दौरान कई पदों पर रहे. अब देश और पार्टी के लिए काम करने और लोगों के मुद्दे उठाने की जरूरत थी, ना कि इसकी (त्यागपत्र) जरूरत थी.’’ राहुल गांधी पर आजाद के हमले के बारे में पूछे जाने पर राजस्थान के पूर्व उप मुख्यमंत्री ने कहा कि 2014 की चुनावी हार के लिए किसी एक व्यक्ति को जिम्मेदार ठहराना उचित नहीं है. सचिन पायलट ने कहा, ‘‘हम सभी संप्रग सरकार का हिस्सा थे, उसमें आजाद साहब भी शामिल थे. ऐसे में किसी एक व्यक्ति को जिम्मेदार ठहराना ठीक नहीं है.’’ उनका कहना था कि आजाद के त्यागपत्र में राहुल गांधी पर निजी खुन्नस में निशाना साधा गया है.

कृपया इस पोस्ट को साझा करें!
Leave A Reply

Your email address will not be published.