समग्र समाचार सेवा
नई दिल्ली, 28अगस्त। इस साल गणेश चतुर्थी 31 अगस्त को मनाई जाएगी. यह दिन भगवान गणेश को समर्पित है. इस दिन गणेश जी के भक्त न केवल गणेश जी की पूजा करते हैं बल्कि उन्हें प्रसन्न करने के लिए हर मुमकिन कार्य भी करते हैं. लेकिन आपको बता दें कि यदि आप गणेश जी को प्रसन्न करना चाहते हैं तो पूजा के दौरान उन्हें 5 चीजें जरुर चढ़ाएं.
भगवान गणेश को चढ़ाएं ये 5 चीजें:
- गणेश भगवान को मोदक के लड्डू बेहद पसंद है. महाराष्ट्र में हर घर में गणेश पूजा के दौरान मोदक के लड्डू बनाया जाता है. इसके अलावा भगवान गणेश को मोतीचूर के लड्डू भी बेहद ही पसंद हैं. ऐसे में आप गणेश चतुर्थी के दिन भगवान गणेश को मोदक के लड्डू या मोतीचूर के लड्डू जरूर चढ़ाएं.
- गणेश चतुर्थी पर आप भगवान गणेश को प्रसन्न करने के लिए दूर्वा भी जरुर चढ़ाएं. गणेश जी को दूर्वा बेहद ही पसंद है. ऐसे में आप दूर्वा कि 3 या 5 गांठें जरूर चढ़ाएं.
- गणेश चतुर्थी के दिन गणेश जी को दो केले जरुर चढ़ाएं. ध्यान रखें कि पूजा के दौरान कभी भी एक केला नहीं चढ़ाया जाता है. हमेशा जोड़े में केले को चढ़ाने चाहिए.
- गणेश जी को सिंदूर अर्पित करें. सिंदूर मंगल का प्रतीक माना जाता है. ऐसे में गणेश चतुर्थी के दिन भगवान गणेश को सिंदूर जरूर चढ़ाना चाहिए.
गणेश चतुर्थी के दिन भगवान गणेश को फूल भी जरूर चढ़ाने चाहिए. - गणेश जी पर सभी प्रकार के फूल चढ़ाए जा सकते हैं. ऐसे में आप गणेश जी पर फूल चढ़ा सकते हैं. लेकिन गणेश जी पर तुलसी ना चढ़ाएं.