समग्र समाचार सेवा
पटना, 31अगस्त। बड़ी खबर बिहार से है जहां बिहार की नई नवेली महागठबंधन सरकार में फेरबदल हुआ है. नीतीश कुमार के मंत्रिमंडल में शामिल दो मंत्रियों के विभाग बदल दिए गए हैं.जानकारी के मुताबिक नीतीश कुमार ने कार्तिक कुमार को विधि मंत्री (कानून मंत्री) से हटाकर उन्हें गन्ना उद्योग विभाग दिया है ओर उनकी जगह शमीम अहमद को विधि मंत्री बनाया गया है.
इससे पहले बिहार सरकार के गन्ना उद्योग मंत्री शमीम अहमद थे लेकिन शमीम अब विधि विभाग की जिम्मेदारी संभालेंगे. कार्तिक कुमार मंत्री बनने के बाद ही एक केस में तथाकथित रूप से फरार होने को लेकर विवादों में आये थे, ऐसे में माना जा रहा है कि इसी कारण से उनका विभाग बदला है.
कार्तिक कुमार राजद कोटे से मंत्री बने हैं जो कि अनंत सिंह के काफी खास माने जाते हैं. मंत्रिमंडल में फेरबदल के बाद अब उनका विभाग बदल गया है. कार्तिक कुमार राजद के एमएलसी हैं. नीतीश मंत्रिमंडल में उनको शामिल करने को लेकर विपक्ष ने खूब निशाना साधा था. कार्तिक को हाल में ही नया बंगला भी मिला है. मालूम हो कि बिहार की नीतीश सरकार के कई मंत्रियो के दागी चरित्र को लेकर बीजेपी लगातार हमलावर है और रोजाना नए खुलासे भी कर रही है.
कार्तिक कुमार पर आरोप था कि पटना से सटे बिहटा से 2014 में राजीव रंजन नाम के एक आदमी का अपहरण हुआ था जिसमें उनका भी नाम आया था. उसी मामले में कोर्ट ने संज्ञान लेते हुए कार्तिक के खिलाफ दानापुर कोर्ट ने वारंट जारी किया है. कार्तिक कुमार उस मामले में अभी तक ना तो कोर्ट के सामने सरेंडर किये हैं ना ही जमानत के लिए अर्जी दी है. इसको लेकर विपक्ष लगातार नीतीश कुमार पर हमला बोल रहा था.