गुस्ताखी माफ़ हरियाणा: ओमप्रकाश चौटाला की विल पावर को सलाम

कृपया इस पोस्ट को साझा करें!
पवन कुमार बंसल
पवन कुमार बंसल

पवन कुमार बंसल

ओमप्रकाश चौटाला की विल पावर को सलाम

भगवान उनकी सेहत ठीक रखे।

ओमप्रकाश चौटाला हरियाणा के चीफ मिनिस्टर रहे है। पचासी की उम्र में अब भी सक्रिय है। भाजपा के करप्शन से दुखी होकर थर्ड फ्रंट बनाने की कोशिश कर रहे है। हरियाणा का दौरा करके कार्यकर्ताओं का मनोबल बड़ा रहे है। राजस्थान तक सामाजिक कर्यकर्मो में हिस्सा ले रहे है। लम्बी जेल के बावजूद भी पार्टी को टूटने से बचाए रखा। विधायकों का पूरा समर्थन होने के बावजूद भी

मेहम कांड के बाद
पार्टी और चौधरी देवीलाल के आदेश पर चीफ मिनिस्टर पद से इस्तीफ़ा दिया। लेकिन उम्र के इस पड़ाव पर परिवार नेदुख दिया। पोते दुष्यंत ने बगावत कर दी, लेकिन बेटे अभय चौटाला ने उन्हें संभाल रखा है।

गजब की संघटन कैपेसिटी और कुशल व धाराप्रवाह बोलने वाले कार्यकर्तों को नाम से याद रखने वाले चौटाला।

चौटाला साहिब का बड्डपन के चीफ मिनिस्टर बनने के बाद मेरे आग्रह पर रोहतक निवास पर चाय पीने आये। वे फीकी चाय पीते है। रोहतक के तत्कालीन डिप्टी कमिश्नर राजेश खुल्लर तब बहुत हैरान हुए जब रोहतक रेस्ट पर पहुंचते ही चौटाला साहिब ने कहा कि पवन के यहाँ चाय पीने जाना है।

भगवान उनके सेहत ठीक रखे।

कृपया इस पोस्ट को साझा करें!
Leave A Reply

Your email address will not be published.