समग्र समाचार सेवा
नई दिल्ली, 1सितंबर। एशिया कप 2022 के ग्रुप बी का पांचवां मुकाबला श्रीलंका और बांग्लादेश के बीच खेला जाएगा. दोनों ही टीमें एशिया कप में अपने पहले मुकाबले में मजबूत अफगानिस्तान के खिलाफ हार चुकी हैं जो कि लगातार दो मैच जीतकर सुपर 4 में जगह पक्की कर चुकी है. श्रीलंका और बांग्लादेश टीमों के लिए टूर्नामेंट में बने रहने और आगे पहुंचने की उम्मीद बनाए रखने के लिए आज का मुकाबला हर हाल में जीतना जरूरी है.
श्रीलंका बनाम बांग्लादेश एशिया कप 2022 का मैच गुरुवार, 1 सितंबर, 2022 को दुबई में खेला जाएगा. जिसे आप भारतीय समयानुसार शाम 7:30 बजे से देख सकते है. टॉस शाम सात बजे होगा.
श्रीलंका बनाम बांग्लादेश एशिया कप 2022 मैच का प्रसारण स्टार स्पोर्ट्स 1, स्टार स्पोर्ट्स 3 और स्टार स्पोर्ट्स सेलेक्ट एचडी चैनलों पर प्रसारित किया जाएगा. मैच की लाइव स्ट्रीमिंग हॉटस्टार पर भी उपलब्ध होगी.