सावधान! मध्य प्रदेश के सागर में सीरियल किलर ने उड़ाई नींद, 72 घंटे में तीन चौकीदारों की पत्थर और हथौड़े से उतारा मौत के घाट
समग्र समाचार सेवा
सागर, 1सितंबर। मध्य प्रदेश के सागर जिले में एक के बाद एक चौकीदारों की बेरहमी से हत्या ने राज्य के लोगों की नींद उड़ा दी है। जी हां जानकारी के मुताबिक बीती बुधवार की रात भी एक चौकीदार की हत्या कर दी गई।
सागर के एसएसपी विक्रम सिंह कुशवाहा ने बताया कि पिछले 72 घंटों में हत्या का ये तीसरा मामला है जब एक और चौकीदार की हत्या कर दी है। । उन्होंने कहा कि घटना जिले के मोतीनगर इलाके की है।
Madhya Pradesh | Another watchman (third case in 3 days) was murdered last night. The watchman was murdered in Sagar's Motinagar area. Searches for the suspected murderer are underway: Vikram Singh Kushwaha, ASP, Sagar https://t.co/JUxouu0PCJ
— ANI MP/CG/Rajasthan (@ANI_MP_CG_RJ) September 1, 2022
पुलिस मामले की पड़ताल में जुटी है। कुछ अहम सुराग भी हाथ लगे और संदिग्धों से पूछताछ की जा रही है। एएसपी सिंह ने बताया कि हत्या के पहले में मामले में हथौड़े और दूसरे मामले में पत्थर का इस्तेमाल किया गया था।
रिपोर्ट के मुताबिक जिले में ‘सीरियल किलर’ है जो सिर्फ चौकीदारों को निशाना बना रहा है। वो रात में तब हमला करता है जब वो नींद में होते हैं। इन तीनों हत्याओं के तार एक-दूसरे से जुड़े नजर आते हैं। क्योंकि छानबीन में दूसरे मृतक का मोबाइल फोन तीसरे मृतक के शव के पास से मिला है। हत्यारा रात के अंधेरे में आता है और सिक्योरिटी गार्ड को निशाना बनाता है।