
पवन कुमार बंसल।
गुस्ताखी माफ़ हरियाणा: बाइक वाली नर्स, कार वाली विधायिका
दक्षिण भारत खासकर केरल की नर्सो की सेवा-भाव का कोई मुकाबला नहीं है । पूरे देश में केरल की नर्सें विभिन्न अस्पतालों में अपनी सेवाएं देकर मानव सेवा कर रही है। हर तरह के मरीजों के बीच काम करना वास्तव में बड़े साहस का काम है ।
मैडीकल कॉलेज रोहतक में एक हैड नर्स हुआ करती थी – शकुंतला। कहते हैं कि उसकी भूपेंद्र सिंह हुड्डा के परिवार से काफी निकटता थी । मोटर साइकिल पर घूम-घूम कर उनका प्रचार किया करती थी ।
हुड्डा के पिता चौ.रणबीर सिंह जब बीमार हुए थे शकुंतला ने उनकी सेवा की थी । सेवा की मेवा में हुड्डा साहब ने उन्हें रोहतक जिले के कलानौर हल्के से कांग्रेस टिकट दिलवा दी और शकुंतला विधायिका भी बन गई।