सीबीआई ने एमसीडी के जेई को रिश्वत लेते हुए किया गिरफ्तार

कृपया इस पोस्ट को साझा करें!

इंद्र वशिष्ठ
सीबीआई ने दिल्ली नगर निगम के एक जूनियर इंजीनियर को रिश्वत लेते हुए गिरफ्तार किया है। यह इंजीनियर चालीस हजार रुपए प्रति लेंटर रिश्वत ले रहा था।

सीबीआई प्रवक्ता आर के गौड ने बताया कि दिल्ली नगर निगम के बिल्डिंग विभाग के पटपड़गंज कार्यालय में तैनात जूनियर इंजीनियर अजय कुमार ने शिकायतकर्ता से पांच लेंटर/छत के लिए चालीस हजार रुपए प्रति लेंटर के हिसाब से रिश्वत मांगी थी।

सीबीआई ने मामला दर्ज कर जाल बिछाया और जूनियर इंजीनियर अजय कुमार को चालीस हजार रुपए रिश्वत लेते हुए गिरफ्तार किया।

सीबीआई को जूनियर इंजीनियर अजय कुमार के परिसर की तलाशी में साढ़े चौदह लाख रुपए नकद और कुछ महत्त्वपूर्ण दस्तावेज भी मिले हैं।

सीबीआई ने एक अन्य मामले में पानीपत (हरियाणा) के रीजनल प्रोविडेंट फंड कमिश्नर अमित नैन को पचास हजार रुपए रिश्वत लेते हुए गिरफ्तार किया है।

कृपया इस पोस्ट को साझा करें!
Leave A Reply

Your email address will not be published.