ग्रेटर नोएडा में 8 नए औद्योगिक सेक्टर विकसित होंगे, 1 लाख रोजगार के अवसर बनने की उम्मीद

कृपया इस पोस्ट को साझा करें!

समग्र समाचार सेवा
नई दिल्ली, 3सितंबर। ग्रेटर नोएडा में जल्दी विकसित किए जाएंगे 8 नए औद्योगिक सेक्टर। 900 हेक्टेयर जमीन का लैंड बैंक सेक्टर के लिए बनाएगा ग्रेनो प्राधिकरण। देश-विदेश की कई कंपनियां इस समय ग्रेटर नोएडा में इन्वेस्ट करने को इच्छुक हैं और उनकी इस बढ़ती मांग को देखते हुए ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण 89 औद्योगिक सेक्टर विकसित करेगा, जिसके लिए 900 हेक्टेयर लैंड बैंक तैयार किया जाएगा। इससे प्राधिकरण को न सिर्फ करोड़ों रुपये का लाभ होगा, बल्कि 1 लाख लोगों को रोजगार मिलने की भी उम्मीद है। प्राधिकरण 19 गांवों में जमीन खरीदने के लिए शिविर लगाएगा। अलग-अलग गांव में अलग-अलग तारीख को शिविर लगाए जाएंगे, ताकि गांव वालों से उनकी जमीन के बारे में बात की जा सके और उन्हें उचित मुआवजा देकर प्राधिकरण उनकी जमीन अधिग्रहण कर सके।

ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण के सीईओ व मंडलायुक्त मेरठ सुरेंद्र सिंह ने बताया है कि देश के अलावा विदेशी कंपनियां भी ग्रेनो में निवेश करने की बहुत ज्यादा इच्छुक हैं। इसीलिए यहां पर 8 औद्योगिक सेक्टरों को बसाने और उनके विकास की योजना बनाई गई है। अगर सेक्टरों की बात करें तो ईकोटेक साथ में 109 हेक्टेयर, ईकोटेक 8 में 161 हेक्टेयर, ईकोटेक 9 में 170 हेक्टेयर, ईकोटेक 12 में 191 हेक्टेयर, ईकोटेक 16 में 45 हेक्टेयर, ईकोटेक 19 में 60 हेक्टेयर, ईकोटेक 19 ए में 80 हेक्टेयर, ईकोटेक 21 में 83 हेक्टेयर जमीन का अधिग्रहण किया जाएगा।

कृपया इस पोस्ट को साझा करें!
Leave A Reply

Your email address will not be published.