‘बिहार में कुछ नहीं कर पाएंगे, 2024 में विदा होंगे जुमलेबाज’- ललन सिंह

कृपया इस पोस्ट को साझा करें!

समग्र समाचार सेवा
पटना, 3सितंबर। मणिपुर में पार्टी के पांच विधायकों के बीजेपी में शामिल होने के बाद जेडीयू हमलावार हो गई है. जेडीयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष राजीव रंजन उर्फ ललन सिंह ने कहा कि भाजपा धन-बल का प्रयोग कर रही है. महाराष्ट्र समेत कई राज्यों में भाजपा ने जो किया उसे पूरे देश ने देखा. वे हमारी चिंता छोड़ दें और खुद की चिंता करे. 2024 में जुमलेबाज विदा होंगे. ललन सिंह ने कहा कि पीएम मोदी के लिए विपक्षी दलों का साथ आना भ्रष्टाचार है. वे जो चाहें कर सकते हैं लेकिन 2023 तक जद (यू) एक राष्ट्रीय पार्टी बन जाएगी. वहीं, जेडीयू के राष्ट्रीय संसदीय बोर्ड के अध्यक्ष उपेंद्र कुशवाहा ने कहा कि बीजेपी का ये पुराना रवैया है. बीजेपी बिहार में कुछ नहीं कर पाएगी. वे पहले से ही नीतीश कुमार को कमजोर करने की कोशिश कर रहे थे.विपक्ष की एकता को बनाने में नीतीश कुमार का बड़ा रोल है.

उपेंद्र कुशवाहा ने कहा कि हम लगातार कह रहे हैं कि बीजेपी हमारी पार्टी को बर्बाद करने में पहले से लगी हुई है. एनडीए में रहते हुए हम यह महसूस करते थे और आज यह बात साबित हो रही है. वहीं, जेडीयू के प्रदेश अध्यक्ष उमेश कुशवाहा का कहना है कि मणिपुर में भाजपा ने भले हमारे विधायक तोड़ लिए, जनता हमारे साथ. हमारे नेता नीतीश कुमार पूरे देश को स्वीकार हैं.

मणिपुर में जदयू विधायकों के भाजपा में शामिल होने से गदगद सुशील मोदी ने नीतीश कुमार पर जवाबी हमला बोलते हुए ट्वीट कर कहा, “अरुणाचल के बाद मणिपुर भी जदयू मुक्त. बहुत जल्द लालूजी बिहार को भी जदयू मुक्त कर देंगे. दरअसल, जदयू-भाजपा गठबंधन की सरकार में लंबे समय तक उपमुख्यमंत्री रहे सुशील मोदी ने महागठबंधन सरकार के गठन के बाद से ही नीतीश कुमार के खिलाफ मोर्चा खोल रखा है.

कृपया इस पोस्ट को साझा करें!
Leave A Reply

Your email address will not be published.