समग्र समाचार सेवा
नई दिल्ली, 5सितंबर। भारतीय मूल के ऋषि सुनक ब्रिटेन के प्रधानमंत्री पद की रेस में एक कदम पीछे रह गए. शुरुआत से ही उनकी टक्कर विदेश मंत्री लिज ट्रस से थी और अंत में लिज ट्रस सफल रहीं और अब वह बोरिस जॉनसन की जगह ब्रिटेन की नईं प्रधानमंत्री चुन ली गई हैं. इस तरह से लिज ट्रस ब्रिटेन की तीसरी महिला प्रधानमंत्री होंगी.
प्रधानमंत्री बोरिस जॉनसन की जगह लिज ट्रस कंजरवेटिव पार्टी की नई नेता चुनी गई हैं. लिज ट्रस ने अपने कट्टर प्रतिद्वंद्वी भारतीय मूल के ऋषि सुनक को पछाड़ दिया. पिछले छह सप्ताह से अधिक समय से जारी अभियान आखिरकार लिज ट्रस के नेता चुने जाने के साथ समाप्त हुआ.
ऋषि सुनक और लिज ट्रस के बीच चल रहे इस मुकाबले के विजेता की घोषणा भारतीय समयानुसार सोमवार शाम करीब 5 बजे की गई. लिज ट्रस ने अपने अभियान में देश के समक्ष मौजूदा वित्तीय स्थिति से निपटने के लिए तत्काल टैक्स कटौती का संकल्प जताया, इसके विपरीत ऋषि सुनक का दृष्टिकोण बढ़ती महंगाई से निपटने पर ध्यान केंद्रित करने तथा संकट के लिए मदद की पेशकश करने के साथ लक्षित उपायों की पेशकश करना रहा.
अगर 42 वर्षीय ऋषि सुनक ब्रिटेन के प्रधानमंत्री चुन लिए जाते तो वह भारतीय मूल के पहले प्रधानमंत्री के रूप में इतिहास रच देते. सुनक की भारतीय दादी 60 साल पहले पूर्वी अफ्रीका से ब्रिटेन आ गई थीं. डॉक्टर पिता और फार्मासिस्ट मां के बेटे, सुनक ने इंफोसिस के सह-संस्थापक नारायण मूर्ति की बेटी अक्षता मूर्ति से शादी की. सुनक ने जुलाई की शुरुआत में नेतृत्व पद के लिए दावेदारी जताते हुए अपना सफर शुरू किया था.
अपने अभियान की शुरुआत के बाद से सुनक दावेदारी के मुकाबले में आगे बने रहे, जहां पार्टी के उनके सहयोगियों ने अंतिम दौड़ तक पहुंचाया. मतपत्रों के जरिए मतदान में दूसरे स्थान पर आने वालीं विदेश मंत्री ट्रस (47) ने भी दौड़ में शुरुआत से ही अपना दबदबा कायम रखा था. पार्टी के सदस्यों ने अपने नए नेता का चुनाव करने के लिए ऑनलाइन और डॉक द्वारा मतदान किया था. हालांकि अंत में जीत ट्रस को ही मिली.