समग्र समाचार सेवा
कोलकता, 8सितंबर। आगामी लोकसभा चुनाव की तैयारियों के बीच पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने गुरुवार को कहा कि 2024 में बीजेपी को हराने का खेला पश्चिम बंगाल से शुरू होगा. उन्होंने कहा कि हेमंत सोरेन, अखिलेश यादव, नीतीश कुमार मैं और अन्य विपक्षी दल एकजुट होंगे. ममता ने कहा कि जब सभी विपक्षी दल एकजुट होंगे तो भाजपा कैसी सरकार बना पाएगी? केंद्र में भाजपा सरकार की कोई जरूरत नहीं है. एक कार्यक्रम को संबोधित करते हुए ममता बनर्जी ने कहा कि बीजेपी के खिलाफ विपक्ष एकजुट है.
ममता ने कहा कि भाजपा को लगता है कि पार्टी के जिलाध्यक्ष अनुब्रत मंडल को केंद्रीय जांच ब्यूरो (सीबीआई) द्वारा गिरफ्तार करवाकर वे 2024 में उस जिले के दो लोकसभा सीटों को हथियाने में कामयाब हो जाएंगे. यह कभी भी सच नहीं होगा. वह बीमार हैं.हर चुनाव से पहले उन्हें नजरबंद रखा जाता हैं किन यह बात उन्हें रोक नहीं पाई.जब तक अनुब्रत हमारे साथ हैं, बीरभूम जिले में हमारी ताकत तीन गुना रहेगी.
Kolkata, WB | In 2024 we will play a game that will start from Bengal. Hemant (Soren), Akhilesh (Yadav), Nitish (Kumar), I & other friends will unite then. How will they (BJP) form govt then? There’s no need for BJP govt: CM Mamata Banerjee pic.twitter.com/qfuGsyI2S8
— ANI (@ANI) September 8, 2022
वहीं, मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने आरोप लगाया कि बांग्लादेश की प्रधानमंत्री शेख हसीना के भारत दौरे के कार्यक्रम से पश्चिम बंगाल को जानबूझकर बाहर रखा गया. मुख्यमंत्री ने गुरुवार दोपहर कोलकाता के नेताजी इंडोर स्टेडियम में तृणमूल कांग्रेस के नेताओं और कार्यकर्ताओं की एक सभा को संबोधित करते हुए कहा, मैंने सुना है कि शेख हसीना ने अपनी हालिया भारत यात्रा के दौरान पश्चिम बंगाल आने में गहरी रुचि व्यक्त की थी. लेकिन कुछ अज्ञात कारणों से, पश्चिम बंगाल को उनके दौरे के कार्यक्रम से बाहर रखा गया. मुख्यमंत्री ने कहा कि पहले भी केंद्र सरकार ने उनकी विदेश यात्राओं में बाधा उत्पन्न की थी. उन्होंने कहा, मुझे चीन जाने का निमंत्रण मिला लेकिन मुझे अनुमति नहीं दी गई.