मध्यप्रदेश के स्कूलों में त्योहारों की छुट्टी घोषित, यहां देंखे अवकाश की लिस्ट

Holiday declared in schools of Madhya Pradesh, see the list of holidays here

कृपया इस पोस्ट को साझा करें!

समग्र समाचार सेवा
भोपाल, 10सितंबर। आगामी दिनों में एक के बाद एक त्योहार आने है। ऐसे में मध्यप्रदेश में स्कूल शिक्षा विभाग ने आगामी त्योहारी सीजन को लेकर आज छुट्टी घोषित कर दी है। बता दें, दशहरा और दीपावली में शिक्षकों और छात्रों के लिए अक्टूबर महीने में इतने दिन का अवकाश दिया।

मिली जानकारी के मुताबिक, इस बार मध्यप्रदेश के स्कूलों में दशहरे पर 4 दिन और दीपावली पर 6 दिन की छुट्‌टी घोषित की गई है, यह अवकाश छात्रों और शिक्षकों के लिए रहेगा। इस संबंध में स्कूल शिक्षा विभाग ने शुक्रवार को जारी कर दिए। यह अवकाश मध्यप्रदेश के स्कूलों में लागू रहेगा।

अवकाश इस प्रकार-

दशहरा में 4 दिन का अवकाश मिलेगा। यानी दशहरा में शिक्षकों और छात्रों को 3 अक्टूबर से 6 अक्टूबर तक छुट्टी दी गई।

दीपावली में 6 दिन अवकाश मिलेगा। दीपावली में शिक्षकों और छात्रों को 22 अक्टूबर से 27 अक्टूबर तक छुट्टी दी जाएगी।

स्कूल शिक्षा विभाग के उप सचिव के हस्ताक्षर से जारी आदेश में कहा गया है कि, दशहरा अवकाश 3 अक्टूबर से 6 अक्टूबर तक रहेगा। यह चार दिन का रहेगा। इसके बाद दीपावली का अवकाश 22 अक्टूबर से 27 अक्टूबर तक रहेगा। यह अवकाश लगातार 6 दिनों तक रहेगा। इन अवकाश के अलावा बाकी के रविवार को भी जोड़ दिया जाए तो कुल 14 दिन का अवकाश स्कूलों को मिल जाएगा।

इसके अलावा अन्य अवकाश की बात करें तो 25 अक्टूबर दिवाली के दूसरे दिन मंगलवार को भी राजधानी के सभी शासकीय ऑफिस स्कूल और कॉलेज बंद रहेंगे। वहीं 3 दिसंबर को भोपाल गैस त्रासदी स्मृति दिवस पर भोपाल में स्थानीय अवकाश घोषित किया गया है।

कृपया इस पोस्ट को साझा करें!
Leave A Reply

Your email address will not be published.