किंग चार्ल्स तृतीय बने ब्रिटेन के नए महाराज, ऐतिहासिक समारोह में हुई ताजपोशी

कृपया इस पोस्ट को साझा करें!

समग्र समाचार सेवा
नई दिल्ली, 10सितंबर। किंग चार्ल्स तृतीय को आज ‘एक्सेशन काउंसिल’ के एक ऐतिहासिक समारोह में ब्रिटेन का नया महाराज घोषित कर दिया गया. इस कार्यक्रम का पहली बार टेलीविजन पर प्रसारण किया गया था. उनकी मां और महारानी एलिजाबेथ द्वितीय के निधन हो जाने के बाद 73 वर्षीय पूर्व प्रिंस ऑफ वेल्स की ताजपोशी की गई. शनिवार का समारोह लंदन के सेंट जेम्स पैलेस में ताजपोशी की औपचारिक घोषणा करने और उनके शपथ ग्रहण के लिए आयोजित किया गया.

किंग चार्ल्स तृतीय अपनी पत्नी, क्वीन कॉन्सर्ट कैमिला तथा अपने बेटे एवं उत्तराधिकारी प्रिंस विलियम के साथ समारोह में शरीक हुए. प्रिंस विलियम नये प्रिंस ऑफ वेल्स हैं. ताजपोशी के बाद प्रिंस चार्ल्स ने कहा कि मेरी मां ने आजीवन प्रेम और निस्वार्थ सेवा का उदाहरण प्रस्तुत किया, उन्होंने अपनी मां की चर्चा करते हुए कहा कि पूरी दुनिया मेरे साथ उस अपूरणीय क्षति के लिए सहानुभूति रखती है, जिसे हम सभी ने झेला है. उन्होंने कहा कि मेरी मां का शासन काल, समर्पण और निष्ठा में बेमिसाल था.

कृपया इस पोस्ट को साझा करें!
Leave A Reply

Your email address will not be published.