समग्र समाचार सेवा
नई दिल्ली, 12सितंबर। बॉक्स ऑफिस पर बॉलीवुड का सूखा खत्म करने वाली फिल्म ‘ब्रह्मास्त्र’ ने कलेक्शन के मामले में कई बड़ी फिल्मों को पीछे छोड़ दिया है. सामने आए आंकड़ों के मुताबिक अब तक ‘ब्रह्मास्त्र’ 100 करोड़ रुपये से ज्यादा की कमाई कर ली है. फिल्म में रणबीर कपूर, आलिया भट्ट, अमिताभ बच्चन, नागार्जुन और मौनी रॉय जैसे कई बड़े एक्टर्स हैं. थिएटर्स में तो फिल्म के लिए फैंस का क्रेज देखा जा सकता है, लेकिन कई लोगों को इसके ओटीटी प्लेटफॉर्म पर भी आने का इंतजार है. अगर आप भी घर में चाय की चुस्की के साथ फिल्म देखना चाहते हैं तो ये खबर आपके लिए ही है.
इस साल रिलीज हुई ज्यादातर बॉलीवुड फिल्मों के हाथ निराशा ही लगी है, लेकिन ‘ब्रह्मास्त्र’ बॉक्स ऑफिस पर नए झंडे गाड़ रही है. तीसरे दिन यानी रविवार को फिल्म ने 41 से 42 करोड़ रुपये तक की कमाई की, जिसके बाद इसका कुल घरेलू कलेक्शन 100 करोड़ रुपये के पार पहुंच गया है. इसके साथ ही आने वाले दिनों में ‘ब्रह्मास्त्र’ के और कलेक्शन करने की उम्मीद है. फिल्म को मिल रहे रिएक्शन के बाद अब इसके जल्द ही ओटीटी प्लेटफॉर्म पर आने की उम्मीद जताई जा रही है. रिपोर्ट्स की माने तो ‘ब्रह्मास्त्र’ के राइट्स डिज्नीप्लस हॉटस्टार के द्वारा खरीदे जा सकते हैं.
हालांकि इस मामले में कोई आधिकारिक बयान सामने नहीं आया है, लेकिन माना जा रहा है कि डिज्नीप्लस हॉटस्टार पहले दिन से ही ब्रह्मास्त्र का कैम्पेन पार्टनर बना हुआ है, ऐसे में फिल्म के ओटीटी राइट्स उसे ही बेचे गए हैं. ये भी कहा जा रहा है कि ओटीटी प्लेटफॉर्म पर ब्रह्मास्त्र अक्टूबर के अंत तक प्रीमियर किया जा सकता है. ऐसे भी रिपोर्ट्स हैं कि अमेजन प्राइम वीडियो को भी फिल्म के राइट्स मिल सकते हैं, क्योंकि धर्मा फिल्म्स का अमेजन के साथ डील है. फिलहाल साफतौर पर यह कहना मुश्किल है कि फिल्म किस ओटीटी प्लेटफॉर्म पर रिलीज होगी.