समग्र समाचार सेवा
नई दिल्ली, 13 सितंबर। आठ कोयला खदानों की ई-नीलामी 13 सितंबर और दो कोयला खदानों के लिए 14 सितंबर, 2022 को की जाएगी। ई-नीलामी के लिए लगाई जा रही खदानों की कुल पीक रेट क्षमता (पीआरसी) 39.31 मिलियन टन प्रति वर्ष है।
नामित प्राधिकरण, कोयला मंत्रालय ने वाणिज्यिक कोयला खनन के लिए कोयला खदानों के लिए बोलियां आमंत्रित की थीं। बोलियों का तकनीकी मूल्यांकन पूरा हो चुका है और कल 10 कोयला खदानों की फॉरवर्ड ई-नीलामी शुरू की जाएगी।
नामांकित प्राधिकरण, कोयला मंत्रालय ने अब तक 85.54 मिलियन टन प्रति वर्ष पीआरसी के साथ 43 कोयला खदानों की सफलतापूर्वक नीलामी की है।