समग्र समाचार सेवा
नई दिल्ली, 15सितंबर। दिल्ली में कथित शराब नीति घोटाले में बीजेपी और आम आदमी पार्टी के बीच आरोप-प्रत्यारोप कम होने के नाम नहीं ले रहे हैं। भाजपा ने पूरी तरह से आप सरकार को गिराने का मुड बना लिया है। ऐसा लगता है कि अब आप सरकार के बचने की कोई उम्मीद नही है। बीजेपी ने गुरुवार को शराब घोटाले का आरोप लगाते हुए एक एक स्टिंग जारी किया है। कथित तौर पर यह स्टिंग शराब घोटाले में आरोपी नंबर-9 अमित अरोड़ा का है। बीजेपी नेता प्रवक्ता सुधांशु त्रिवेदी, बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष आदेश गुप्ता ने प्रेस कांफ्रेस कर स्टिंग जारी कर दिल्ली सरकार पर शराब घोटाले का आरोप लगाया और दावा कि आरोपी अमित अरोड़ा ने पोल खोल दी है। बीजेपी नेताओं ने दावा कि किस-किस से कितना पैसा लिया गया. किस प्रकार से घोटाले हुए, सारी चीजें उजागर हो गई हैं. पूरी की पूरी पॉलिसी घोटाले के लिए ही तैयार की गई।
बीजेपी का आरोप है कि 5-5 करोड़ रुपए तक की फीस मिनिमम निर्धारित की गई. 5 करोड़ इसलिए रखा गया कि छोटा-मोटा प्लेयर आने न पाये। जबकि यह पॉलिसी इस आधार पर बनाई जाती है कि छोटे-छोटे व्यापारियों को भी काम करने का मौका मिले। जिस तरह से स्टिंग में बातें कही गई हैं उससे स्पष्ट है कि दिल्ली सरकार की यह नीति ही भ्रष्टाचार के लिए बनाई गई थी। बीजेपी सांसद मनोज तिवारी ने स्टिंग का वीडियो ट्वीट कर कहा है कि भ्रष्टाचार करने वालों अब जेल जाने की तैयारी करो. वहीं, दिल्ली बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष आदेश गुप्ता ने भी ट्वीट कर दिल्ली सरकार और आम आदमी पार्टी पर कई गंभीर आरोप लगाए हैं।
बीजेपी की तरफ से जारी किया गया स्टिंग का वीडियो
जेल जाने की करो तैयारी AAP है बहुत भ्रष्टाचारी ..दूध का दूध शराब का शराब हो रहा है .. देखिए मनीष और अरविंद की बेस्ट शराब नीति का हाल इस स्टिंग में 👇🏻#DelhiLiquorScam pic.twitter.com/RdKpEd9Yg0
— Manoj Tiwari 🇮🇳 (@ManojTiwariMP) September 15, 2022