गुस्ताखी माफ़ हरियाणा: सोशल मीडिया का कमाल – पंचकूला साइकिल चोरी मामले में कार्रवाई शुरू

कृपया इस पोस्ट को साझा करें!

पवन कुमार बंसल।
गुस्ताखी माफ़ हरियाणा: सोशल मीडिया का कमाल – पंचकूला साइकिल चोरी मामले में कार्रवाई शुरू।

पंचकूला में पिछले पंद्रह दिनों से एक ही चोर, घरों से दर्ज़नो साइकिल चोरी कर चुका है लेकिन पुलिस रिपोर्ट दर्ज नहीं कर रही थी।

गुस्ताखी माफ़ हरियाणा ने इसे रोचक तरीके से साहिब की विदेशी कुतिया गायब तो हंगामा लेकिन आम आदमी की साइकिल चोरी की कोई रिपोर्ट नहीं शीर्षक से स्टोरी लिखकर उठाया।

आज पंचकूला से अनिल आर्य ने सूचित किया की केस दर्ज हो गया है और सीआईए इंस्पेक्टर ने उन्हें चोर को शीघ्र पकड़ने का आश्वाशन दिया है।

अभी एक मामले में केस दर्ज हुआ है उम्मीद है की बाकी में भी हो जायेगा। हालाँकि शिकायतकर्ताओं ने पुलिस की कैमरा फुटेज भी दी जिसमे एक ही व्यक्ति वही कपडे पहने अलग अलग घरो से साइकिल चोरी कर रहा है लेकिन फिर भी पुलिस ने केस दर्ज नहीं किया।

हालाँकि मै व्हिस्की नहीं पिता लेकिन इतना खुश हूँ की टीचर्स पीने को दिल करता है।

कृपया इस पोस्ट को साझा करें!
Leave A Reply

Your email address will not be published.