समग्र समाचार सेवा
नई दिल्ली, 20सितंबर। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने श्रीमद् पंचखण्ड पीठाधीश्वर आचार्य धर्मेंद्र के निधन पर गहरा शोक व्यक्त किया है।
प्रधानमंत्री ने ट्वीट किया;
‘‘समाज और राष्ट्रसेवा में समर्पित श्रीमद् पंचखण्ड पीठाधीश्वर आचार्य धर्मेंद्र जी के निधन से अत्यंत दुख हुआ है। उनका जाना धार्मिक और आध्यात्मिक जगत के लिए एक अपूरणीय क्षति है। ईश्वर उन्हें अपने श्रीचरणों में स्थान दे। ओम शांति! ’’
समाज और राष्ट्रसेवा में समर्पित श्रीमद् पंचखण्ड पीठाधीश्वर आचार्य धर्मेंद्र जी के निधन से अत्यंत दुख हुआ है। उनका जाना धार्मिक और आध्यात्मिक जगत के लिए एक अपूरणीय क्षति है। ईश्वर उन्हें अपने श्रीचरणों में स्थान दे। ओम शांति!
— Narendra Modi (@narendramodi) September 19, 2022
बता दें कि श्रीपंचखण्ड पीठाधीश्वर आचार्य स्वामी धर्मेंद्र महाराज का सोमवार को जयपुर के एक अस्पताल में निधन हो गया। वह 80 साल के थे। जानकारी के मुताबिक आचार्य बीती 28 अगस्त से जयपुर के सवाई मान सिंह सरकारी अस्पताल में उपचाराधीन थे, जहां उनका निधन हो गया। आचार्य का मठ जयपुर के पास विराटनगर में है।
गृहमंत्री अमित शाह ने भी स्वामी धर्मेंद्र महाराज के निधन पर शोक जताते हुए कहा कि सनातन परंपरा को आगे बढ़ाने व श्रीराम जन्मभूमि आंदोलन को जन-जन तक ले जाने में उनका अतुलनीय योगदान रहा। अमित शाह ने एक ट्वीट में कहा, ‘श्रीपंचखंड पीठाधीश्वर आचार्य धर्मेन्द्र जी के निधन से दुखी हूँ. सनातन परंपरा को आगे बढ़ाने व श्रीराम जन्मभूमि आंदोलन को जन-जन तक ले जाने में उनका अतुलनीय योगदान रहा. उनके विचार आने वाली पीढ़ियों को प्रेरित करते रहेंगे. मैं उनके अनुयायियों के प्रति संवेदना व्यक्त करता हूं।’