सहारनपुर: टॉयलेट में रखा गया खिलाड़ियों का खाना, वीडियो हुआ वायरल, क्रीड़ा अधिकारी सस्पेंड

कृपया इस पोस्ट को साझा करें!

समग्र समाचार सेवा
सहारनपुर, 20सितंबर। सहारनपुर के स्टेडियम में खिलाड़ियों का खाना टॉयलेट में रखे जाने का मामला गर्माया हुआ है. इसका वीडियो सामने आने के बाद एक क्रीड़ा अधिकारी को सस्पेंड कर दिया गया है, वहीं मामले की जांच की जा रही है. सहारनपुर के डॉक्टर भीमराव अंबेडकर स्टेडियम के स्विमिंग पूल के पास खाना बनाने के बाद टॉयलेट में रखने का वीडियो वायरल हुआ है यह खाना कबड्डी टूर्नामेंट में प्रतिभाग करने आई 17 टीमों के 300 खिलाड़ियों और दो दर्जन ऑफिशियल के लिए बनाया गया था. टॉयलेट में खिलाड़ियों का खाना रखे जाने के वीडियो वायरल होने के बाद शासन ने इसे गंभीरता पूर्वक लिया और क्रीडा अधिकारी को निलंबित कर दिया.

इतना ही नहीं सहारनपुर जिलाधिकारी ने एडीएम को इस पूरी घटना के जांच की जिम्मेदारी देते हुए 3 सदस्य टीम का गठन कर 3 दिन में रिपोर्ट देने के लिए कहा है. जिसके बाद एडीएम एफ. रजनीश कुमार मिश्रा आज डॉक्टर भीमराव अंबेडकर स्टेडियम पहुंचे और मौके का जायजा लिया. आपको बता दें कि यूपी कबड्डी संघ ने राज्य स्तरीय सब जूनियर बालिकाओं की प्रतियोगिता की मेजबानी सहारनपुर को दी थी, यह प्रतियोगिता 16 से 18 सितंबर तक स्पोर्ट्स स्टेडियम में होनी थी इसमें शामिल होने के लिए 17 मंडलों और एक खेल छात्रावास की टीमें पहुंची थी.

इसमें लगभग 300 खिलाड़ी थे इन सब खिलाड़ियों के ठहरने और खाने का अरेंजमेंट स्टेडियम में ही किया गया था इन सभी के खाने के लिए 2 कारीगर लगाए गए थे. और ईटों का चूल्हा बनाकर स्विमिंग पुल के पास खाना तैयार किया गया था और खाने में एक कागज पर और चावल एक परात में टॉयलेट में रख दिए गए थे. बताया जा रहा है कि खाने में मिले चावल भी अधपके थे, जिन पर खिलाड़ियों ने गुस्सा जताया तो उन्हें वहां से हटा लिया गया. इसके बाद आलू की सब्जी दाल और रायता ही रह गया था.

खाना जिस टॉयलेट में रखा गया था, वहां ढेर सारी गंदगी थी. बदबू के कारण वहां खड़ा होना भी मुश्किल था. सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल होने के बाद जांच अधिकारी एडीएम एफ रजनीश मिश्र स्टेडियम पहुंचे और जांच की. उन्होंने बताया कि सोशल मीडिया पर कुछ वीडियो आए थे जिसकी जांच के लिए वो यहां आएं हैं. उन्होंने कुछ खिलाड़ियों से बात भी की. उनके बयान लिए गए. इसके अलावा जो वीडियो वायरल हुए हैं, उनकी सत्यता की भी जांच की जा रही है. खिलाड़ियों के बयान के आधार पर रिपोर्ट तैयार करके रिपोर्ट जिलाधिकारी को सौंपी जाएगी.

कृपया इस पोस्ट को साझा करें!
Leave A Reply

Your email address will not be published.