समग्र समाचार सेवा
नई दिल्ली, 21सितंबर। राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत आखिरकार कांग्रेस अध्यक्ष पद का चुनाव लड़ने के लिए तैयार हो गए हैं. उन्होंने आज बुधवार को खुद इस बात मुहर लगा दी. सीएम गहलोत ने कहा कि पार्टी उन्हें जो जिम्मेदारी देगी उसे पूरी ईमानदारी से निभाएंगे. अगर पार्टी कहेगी तो कांग्रेस अध्यक्ष पद के लिए भी नामांकन भरेंगे. सीएम गहलोत ने अब से कुछ देर पहले मीडिया से कहा कि जितने भी कांग्रेस जन हैं उनके परिवारों की जिम्मेदारी मेरी ऊपर ही है. उन्होंने कहा कि मैं बहुत सौभाग्यशाली हूं कि पूरे देश के कांग्रेस जनों का प्यार और विश्वास मिला.
राजस्थान के सीएम ने आगे कहा कि मैं किसी भी जिम्मेदारी से पीछे नहीं हटता हूं. कांग्रेस चीफ सोनिया गांधी उन्हें जो जिम्मेदारी देंगी उसे निभाऊंगा. अगर मुझे नामांकन भरना है तो ये काम भी करूंगा. जहां मुझे जिम्मेदारी दी गई है उसे मैं निभा रहा हूं. भविष्य में भी जो जिम्मेदारी मिलेगी उसे निभाता रहूंगा. मुझे कांग्रेस की सेवा करनी है…और जहां भी मेरा उपयोग है, राजस्थान में है या फिर दिल्ली में है. उसके लिए हमेशा तैयार रहूंगा. मुझे पार्टी ने सबकुछ दिया है. अब मेरी लिए पद बहुत बड़ी बात नहीं है.
गहलोत ने कांग्रेस अध्यक्ष पद के चुनाव पर कहा कि पार्टी अध्यक्ष पद सभी के लिए खुला है और कोई भी चुनावी मैदान में खड़ा हो सकता है. नौ हजार लोग हैं और इनमें से कोई भी अध्यक्ष पद के लिए खड़ा हो सकता है. चाहे वो विधायक, सांसद या मुख्यमंत्री कोई भी हो. मालूम हो कि अशोक गहलोत कुछ ही समय में कांग्रेस चीफ सोनिया गांधी से मुलाकात करेंगे.
इधर कांग्रेस अध्यक्ष पद का चुनाव लड़ने के इच्छुक शशि थरूर भी दिल्ली में कांग्रेस मुख्यालय पहुंचे हैं. यहां उन्होंने कांग्रेस सेंट्रल इलेक्शन अथॉरिटी चेयरमैन मधुसुधन मिस्त्री से मुलाकात की.