नीतीश के नेतृत्व में नया हिंदुस्तान बनाना पार्टी का लक्ष्य है: ललन सिंह

कृपया इस पोस्ट को साझा करें!

समग्र समाचार सेवा
पटना, 21सितंबर। बिहार में सत्तारूढ़ जनता दल यूनाइटेड (जदयू) के राष्ट्रीय अध्यक्ष राजीव रंजन सिंह उर्फ ललन सिंह ने आज कहा कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के नेतृत्व में नया हिंदुस्तान बनाना उनकी पार्टी का लक्ष्य है।

सिंह ने मंगलवार को यहां जदयू प्रदेश कार्यालय में महिला, अतिपिछड़ा, किसान एवं सहकारिता, व्यावसायिक एवं उद्योग, पंचायती राज, श्रम एवं तकनीकी तथा कला एवं संस्कृति प्रकोष्ठ के जिला अध्यक्षों की एक बैठक को संबोधित करते हुए कहा कि आज मंहगाई और बेरोजगारी चरम पर है लेकिन कोई चर्चा नहीं हो रही। खाद्य पदार्थ पर वस्तु एवं सेवा कर (जीएसटी) लगाया और रेलवे स्टेशन, हवाईअड्डा पूंजीपति को दे रहे हैं।

जदयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष ने कहा कि देश में जो व्यवसायी पूंजी के मामले में वर्ष 2013 में नौंवे स्थान पर था आज वह दुनिया में दूसरे स्थान पर पहुंच गया है। देश में सिर्फ धार्मिक उन्माद फैलाने और भावना भड़काने का काम हो रहा है। उन्होंने कहा कि उनकी पार्टी का लक्ष्य श्री नीतीश कुमार के नेतृत्व में नया हिंदुस्तान बनाना है।

कृपया इस पोस्ट को साझा करें!
Leave A Reply

Your email address will not be published.