हरियाणा में पंचायत चुनाव के लिए अधिसूचना जारी, यहां देंखें आरक्षित सीटों की लिस्ट

कृपया इस पोस्ट को साझा करें!

समग्र समाचार सेवा
नई दिल्ली, 22सितंबर। हरियाणा में होने वाले पंचायत चुनाव को लेकर विकास एवं पंचायत विभाग ने सभी सीटों के लिए अधिसूचना जारी कर दी है. प्रदेश में जिला परिषद सदस्य 411, पंचायत समिति सदस्य 3079, सरपंच 6219 और 61973 पंच बनेंगें. पंचायत समिति में अनुसूचित जाति के लिए 694 और बीसीए के लिए 274 सीटें आरक्षित की गई हैं. जिला परिषद में अनुसूचित जाति के लिए 93 और BC -A के लिए 36 सीटें आरक्षित हैं. बीसीए के लिए पांच सौ सरपंच पद आरक्षित किए गए हैं. पंचों में अनुसूचित जाति के लिए 14089 और BC-A के लिए 6008 पद आरक्षित किए गए हैं. BC-A के लिए अब ड्रॉ निकाले जाएंगे.

हरियाणा सरकार ने राज्य चुनाव आयोग का 30 नवंबर तक चुनाव कराने का आग्रह स्वीकार कर लिया है. विकास‌ एवं पंचायत विभाग के एसीएस ने सभी जिलों के DC, ADC, जिला परिषद के ceo और पंचायत विभाग के सभी अधिकारियों को पत्र लिखा है. पंचायत चुनाव से संबंधित आरक्षित सीटों की ड्रा प्रक्रिया पूरी करने के दिए निर्देश दिए हैं. 29 सितंबर तक ड्रा प्रक्रिया पूरी करने के निर्देश दिए गए हैं.

बता दें कि हरियाणा में पंचायतों का कार्याकल 23 फरवरी 2021 में ही खत्म हो गया. प्रत्याशी लंबे समय से चुनाव का इंतजार कर रहे थे. पंचायत चुनाव कराने के लिए लंबे समय से मांग चल रही थी. चुनाव आयोग के अनुसार, इस बार पंचायत चुनाव ईवीएम से कराए जाएंगे. हालांकि पंच का चुनाव बैलेट पेपर से होगा. पंचायत चुनाव पर लगी रोक को हाई कोर्ट हटा चुका है.

कृपया इस पोस्ट को साझा करें!
Leave A Reply

Your email address will not be published.