बिहार के पुर्णिया में बोले अमित शाह, लालू जी सावधान रहिए…क्या पता कल आपको छोड़कर कांग्रेस के गोद में बैठ जाए नीतीश
समग्र समाचार सेवा
नई दिल्ली, 23सितंबर। आज केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने बिहार का दौरा कर रहे है। बिहार के पूर्णिया में रैली को संबोधित करते हुए शाह ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर जमकर निशाना साधा. अमित शाह ने कहा कि प्रधानमंत्री बनने की चाह में नीतीश कुमार ने भाजपा को धोखा दिया और आरजेडी के साथ हाथ मिलाकर सरकार बना ली. नीतीश कुमार की कोई विचारधारा नहीं है. शाह ने लालू यादव को चेताया भी है। शाह नें कहा कि प्रधानमंत्री बनने के लिए नीतीश कुमार ने जिस एंटी कांग्रेस राजनीति से जन्म लिया था उसी के पीठ में छुरा घोंपकर आरजेडी और कांग्रेस की गोदी में बैठने का काम किया। उन्होंने कहा कि बिहार में ‘महागठबंधन’ 2024 के लोकसभा चुनाव में पूरी तरह विफल साबित होगा। बिहार में 2025 में विधानसभा चुनाव के बाद भारतीय जनता पार्टी पूर्ण बहुमत के साथ सरकार बनाएगी।
#WATCH | Can Nitish babu become the PM by changing political alliances? He has betrayed many since he entered politics. Lalu ji, beware that Nitish babu might sit in Congress's lap tomorrow leaving you behind: Union Home Minister & BJP leader Amit Shah at Purnea, Bihar pic.twitter.com/Iw2jPOYK6w
— ANI (@ANI) September 23, 2022
अमित शाह ने कहा कि नीतीश कुमार लालू यादव की गोद में बैठे हैं। मैं यहां आया हूं तो लालू और नीतीश की जोड़ी की पेट में दर्द हो रहा है। वो कह रहे हैं कि बिहार में झगड़ा लगाने आए हैं, कुछ करके जाएंगे। झगड़ा लगाने के लिए मेरी जरूरत नहीं है लालू जी, आप झगड़ा लगाने के लिए पर्याप्त हो आपने पूरा जीवन यही काम किया है। जेडीयू और आरजेडी पर निशाना साधते हुए उन्होंने कहा कि जब से आरजेडी बिहार की सत्ता में भागीदार बनी है यहां डर का माहौल बन गया है। मैं आपको कहने आया हूं कि ये सीमावर्ती ज़िले भारत का हिस्सा हैं. किसी को डरने की जरूरत नहीं है।
अमित शाह ने कहा कि 2014 में नीतीश कुमार के पास लोकसभा में मात्र दो सीटें थी। 2024 के लोकसभा चुनाव आने दें बिहार की जनता लालू-नीतीश की जोड़ी का सफाया कर देगी. हम 2025 के चुनावों में पूर्ण बहुमत के साथ यहां सत्ता में आने जा रहे हैं। अमित शाह ने कहा कि मैं नीतीश कुमार और ललन सिंह से पूछना चाहता हूं चारा घोटाले में लिप्त लोग आपकी कैबिनेट में मंत्री बने। आप उन्हें कैसे पकड़ेंगे? बिहार में फिर से ‘जंगल-राज’ का खतरा मंडरा रहा है।