समग्र समाचार सेवा
जयपुर, 23सितंबर। कांग्रेस अध्यक्ष को लेकर अशोक गहलोत की दावेदारी को लेकर आखिकार कंफ्यूजन खत्म हो गया. राजस्थान के मुख्यमंत्री ने खुद स्पष्ट कर दिया वह पार्टी का चुनाव लड़ेंगे. उनके इस ऐलान के बाद मुख्यमंत्री अशोक गहलोत और कांग्रेस सांसद शशि थरूर के बीच सीधी टक्कर मानी जा रही है. चुनाव लड़ने की चर्चा करते हुए अशोक गहलोत ने कहा कि उन्हें इस बारे में राहुल गांधी से कई बार बातचीत की थी. उन्होंने बताया कि राहुल गांधी का कहना है कि हमने फैसला कर लिया कि इस बार कोई गांधी परिवार का व्यक्ति उम्मीदवार नहीं बनेगा.
उन्होंने आगे कहा कि ये तय है कि मैं चुनाव लड़ूंगा (कांग्रेस अध्यक्ष पद के लिए), जो हालात देश के हैं उसके लिए प्रतिपक्ष का मज़बूत होना बहुत जरूरी है और उसके लिए हम कोई कसर नहीं छोड़ेंगे. तारीख पर चर्चा करते हुए उन्होंने कहा कि तारीख तो मैं अभी जाकर पक्की करूंगा. बता दें कि यह पहली बार है जब अशोक गहलोत ने कांग्रेस अध्यक्ष पद का चुनाव लड़ने की बात की पुष्टि की है. गहलोत ने हालांकि स्पष्ट किया है कि वह कभी भी राजस्थान से दूर नहीं रहेंगे और राज्य के लिए काम करते रहेंगे.
इससे पहले अशोक गहलोत ने एक दिन पहले संकेत दिये थे कि वह राजस्थान के मुख्यमंत्री और अध्यक्ष दोनों पदों पर बने रह सकते हैं.
कांग्रेस अध्यक्ष पद के चुनाव के लिए अधिसूचना कल (22 सितंबर) को जारी की गई थी. नामांकन पत्र दाखिल करने की प्रक्रिया 24 से 30 सितंबर तक चलेगी. नामांकन पत्र वापस लेने की अंतिम तिथि आठ अक्टूबर है. एक से अधिक उम्मीदवार होने पर 17 अक्टूबर को मतदान होगा और नतीजे 19 अक्टूबर को घोषित किये जाएंगे.