समग्र समाचार सेवा
चंडीगढ़, 23सितंबर। पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान ने गुरुवार को कहा कि विधानसभा का सत्र 27 सितंबर को आयोजित होगा। पंजाब विधानसभा का विशेष सत्र आहूत करने का फैसला राज्यपाल की ओर से वापस लिए जाने के बाद राज्य मंत्रिमंडल की बैठक में यह निर्णय लिया गया। मान ने कहा कि आज यहां मंत्रिमंडल की बैठक हुई जिसमें सर्वसम्मति से फैसला लिया गया कि विधानसभा का सत्र 27 सितंबर को आयोजित किया जाएगा। उन्होंने कहा कि इस सत्र में बिजली और पराली जलाने जैसे मुद्दों पर चर्चा होगी।
पंजाब सीएम भगवंत मान ने कहा कि पंजाब विधानसभा का विशेष सत्र बुलाने का फैसला वापस लिए जाने के कदम को वह सुप्रीम कोर्ट में चुनौती देंगे। दरअसल पंजाब के राज्यपाल बनवारीलाल पुरोहित ने विश्वास प्रस्ताव पेश करने के लिए विधानसभा का विशेष सत्र बुलाने की आम आदमी पार्टी (आप) सरकार की योजना को बुधवार को विफल कर दिया।