समग्र समाचार सेवा
भोपाल, 24 सितंबर। मध्य प्रदेश सरकार ने मंगलवार (20.09.2022) को चार आईएएस अधिकारियों के स्थानांतरण एवं नियुक्ति आदेश जारी किए।
2012 बैच के आईएएस अधिकारी स्वरोकिश सोमवंशी को उप सचिव, सचिवालय, मप्र प्रशासन नियुक्त किया गया है।
2012 बैच के आईएएस अधिकारी धर्मेंद्र कुमार जैन को उप सचिव, सचिवालय, मप्र प्रशासन नियुक्त किया गया है।
रजनी सिंह, आईएएस 2013 बैच को झाबुआ का कलेक्टर और सोमेश मिश्रा, आईएएस 2013 बैच को उप सचिव, सचिवालय, मप्र प्रशासन नियुक्त किया गया है।