पासपोर्ट बनवाना हुआ आसान, अब घर बैठे पा सकते है पुलिस क्लीयरेंस सर्टिफिकेट

कृपया इस पोस्ट को साझा करें!

समग्र समाचार सेवा
नई दिल्ली, 27सितंबर। पासपोर्ट बनवाने वाले अब पुलिस वेरिफिकेशन के लिए ऑनलाइन आवेदन कर सकेंगे. विदेश मंत्रालय ने सोमवार, 27 सितंबर को जानकारी दी है कि, पासपोर्ट आवेदक पुलिस क्लीयरेंस सर्टिफिकेट के लिए पोस्ट ऑफिस पासपोर्ट सेवा केंद्र पर 28 सितंबर, 2022 से ऑनलाइन आवेदन दे सकते हैं.

पासपोर्ट लेने के लिए पुलिस द्वारा वेरिफिकेशन करवाना जरूरी होता है और विदेश मंत्रालय पासपोर्ट जारी करता है. दरअसल कई बार स्थानीय पुलिस द्वारा पीसीसी जारी करने में काफी समय लग जाता है और इससे पासपोर्ट देने में देरी होती है.

विदेश मंत्रालय के बयान के मुताबिक, पासपोर्ट आवेदकों के पीसीसी के लिए अचानक बढ़ी मांग के बाद तय किया गया कि 28 सितंबर से पुलिस क्लीयरेंस सर्टिफिकेट (PCC) के लिए पोस्ट ऑफिस पासपोर्ट सेवा केंद्र पर ऑनलाइन आवेदन दिया जा सकेगा.
विदेश मंत्रालय के मुताबिक, पोस्ट ऑफिस पासपोर्ट सेवा केंद्र पर मिलने जा रही ऑनलाइन आवेदन की सुविधा होने से न केवल विदेशों में नौकरी करने वाले भारतीय नागरिकों की मदद होगी, बल्कि पढ़ाई के लिए जाने वाले, लंबे समय के लिए विदेश में ठहरने वाले, एमिग्रेशन के लिए आवेदन करने वाले जैसे कई मामलों में लोगों को मदद मिल सकेगी.

28 सितंबर से लागू होगा नियम
विदेश मंत्रालय ने ट्वीट कर बताया, “नागरिक केंद्रित सेवा वितरण की दिशा में एक और प्रयास. पुलिस क्लीयरेंस सर्टिफिकेट (PCC) सेवाओं के लिए आवेदन करने की सुविधा बुधवार, 28 सितंबर 2022 से पूरे भारत में सभी ऑनलाइन पोस्ट ऑफिस पासपोर्ट सेवा केंद्रों पर उपलब्ध होगी.”

विदेश मंत्रालय ने आगे कहा, “पोस्ट ऑफिस पासपोर्ट सेवा केंद्रों के लिए इस PCC आवेदन सुविधा का विस्तार करने में मंत्रालय द्वारा की गई कार्रवाई से न केवल विदेशों में रोजगार चाहने वाले भारतीय नागरिकों को मदद मिलेगी, बल्कि अन्य पीसीसी आवश्यकताओं की मांग भी पूरी होगी, जैसे कि शिक्षा के मामले में, लंबे समय से- टर्म वीजा, उत्प्रवास आदि.”

कृपया इस पोस्ट को साझा करें!
Leave A Reply

Your email address will not be published.