समग्र समाचार सेवा
नई दिल्ली, 27सितंबर। ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सीरीज जीतने के बाद अब रोहित शर्मा की अगुवाई वाली भारतीय टीम का अगला मिशन दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ टी20 सीरीज जीतने का है. जिसकी शुरुआत टीम इंडिया केरल के करेगी चूंकि भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच टी20 सीरीज का पहला मैच तिरुवनंतपुरम के ग्रीनफील्ड इंटरनेशनल स्टेडियम में खेला जाना है.
केरल फैंस ने सोमवार को भारतीय खिलाड़ियों का जोरदार स्वागत किया. हालांकि लोकल बॉय संजू सैमसन के टीम इंडिया के साथ ना होने का उन्हें मलाल जरूर होगा. लेकिन सूर्यकुमार यादव ने अपने केरल फैंस को अपने हीरो की कमी महसूस नहीं होने दी.
यादव ने तिरुवनंतपुरम पहुंचने पर टीम बस से फैंस को अपने मोबाइल में संजू सैमसन की तस्वीर दिखाकर फैंस का दिल जीता. आईपीएल फ्रैंचाइजी राजस्थान रॉयल्स ने सूर्यकुमार यादव का ये वीडियो अपने आधिकारिक अकाउंट से साझा किया. वीडियो के साथ कैप्शन भी काफी मजेदार दिया गया है.
राजस्थान रॉयल्स ने इस वीडियो के साथ कैप्शन दिया है, ‘साल 2013 से राजस्थान रॉयल्स का एडमिन.’ संजू सैमसन साल 2013 में राजस्थान रॉयल्स की टीम का हिस्सा बने. इसके बाद वो तीन साल के लिए दिल्ली कैपिटल्स से जुड़े. साल 2018 में वो दोबारा राजस्थान रॉयल्स की टीम के साथ जुड़ गए. साल 2021 में उन्हें टीम का कप्तान बनाया गया.
RR Admin since 2013:pic.twitter.com/Tvb1VwsAuD
— Rajasthan Royals (@rajasthanroyals) September 26, 2022