गुवाहाटी में ब्रह्मपुत्र नदी पर 996.75 करोड़ रुपये की लागत वाले रेल सह सड़क पुल को मिली स्वीकृति

कृपया इस पोस्ट को साझा करें!

समग्र समाचार सेवा
नई दिल्ली, 29सितंबर। केंद्रीय सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी ने कई ट्वीट्स करते हुए कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के गति शक्ति के विजन को आगे बढ़ाते हुए, गुवाहाटी में मौजूदा सरायघाट पुल के निकट ब्रह्मपुत्र नदी पर 996.75 करोड़ रुपये लागत वाली रेल-सह-सड़क पुल परियोजना को स्वीकृति दे दी गई है। इस खर्च को एनएचएआई और रेल मंत्रालय द्वारा साझा किया जाएगा। उन्होंने कहा कि एप्रोच/ वायाडक्ट्स यानी पुलों पर आने वाली 322 करोड़ रुपये का लागत एनएचएआई द्वारा वहन की जाएगी।

गडकरी ने कहा कि पुल असम के उत्तरी छोर को दक्षिणी छोर यानी ब्रह्मपुत्र नदी के पार गुवाहाटी से जोड़ेगी। उन्होंने कहा, एक बार पुल का निर्माण पूरा होने पर, इससे 75,000 से ज्यादा पीसीयू यानी पैसेंजर कार यूनिट्स के वर्तमान व्यस्त यातायात के साथ नदी पर निर्बाध और रणनीतिक संपर्क मिलेगा।

कृपया इस पोस्ट को साझा करें!
Leave A Reply

Your email address will not be published.